(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ पिछले सौ वर्षों के भारतीय फिल्म उधोग के इतिहास को बॉलीवुड थीम में किया जायेगा प्रदर्शित,MMRDA करेगा परियोजना को पूरा
बॉलीवुड थीम को बांद्रा पश्चिम से ईएसआईसी नगर और बांद्रा के बीच जाने वाली मेट्रो लाइन 2बी के तहत लागू किया जाएगा और इस परियोजना की आधारशिला आज रखी गई।
मेट्रोलाइन 2बी के कुल 7 स्टेशनों और उनके बीच के लगभग 350 स्तंभों और स्थानों का अनावरण एमएमआरडीए द्वारा मूर्तियों, एलईडी लाइट्स, डिजिटल और नवीनतम तकनीक का उपयोग करके पिछले सौ वर्षों में भारतीय फिल्म उद्योग के इतिहास को बॉलीवुड थीम बनाकर चित्रित करने के लिए किया जाएगा। यह बेहद अनोखा आइडिया न सिर्फ इस इलाके की खूबसूरती बढ़ाएगा बल्कि पर्यटकों के लिए खास आकर्षण भी बनेगा।
आज इस प्रोजेक्ट का भूमिपूजन बांद्रा में स्थानीय विधायक और मुंबई बीजेपी अध्यक्ष एडवोकेट आशीष शेलार ने किया।
बांद्रा इलाके में कई प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता, अभिनेत्री, कलाकार, लेखक, गायक, फिल्म निर्माता रहते हैं और पाली हिल, कार्टर रोड इलाके में फिल्मी सितारों को देखने के लिए आने वाले पर्यटकों का रेला हमेशा लगा रहता है। इसी इलाके में मेहबूब स्टूडियो भी है और आज भी इस इलाके में कई पुरानी फिल्मों के साथ-साथ कई फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग होती है. बॉलीवुड के साथ इस क्षेत्र का पिछले 100 साल का बहुत बड़ा इतिहास जुड़ा हुआ है। इसीलिए इस इलाके से गुजरने वाली मेट्रो लाइन के खंभों और उनके बीच की जगह पर खास अंदाज में बॉलीवुड थीम बनाई जाएगी.

1913 से 2023 तक बॉलीवुड के बड़े दौर को ध्यान में रखते हुए उस दौर की महत्वपूर्ण घटनाओं, फिल्मों, सितारों और घटनाओं पर यह थीम तैयार की जाएगी। इसमें फिल्म उद्योग में योगदान देने वाले स्टूडियो, दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता शामिल होंगे। इसका पूरा निर्माण नवीनतम तकनीक से किया जाएगा और इसे रोचक और जीवंत बनाने का प्रयास किया जाएगा।
परियोजना के कार्यान्वयन के बाद रविवार की सुबह बॉलीवुड थीम पर सड़क का एक हिस्सा वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया जाएगा हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. इस जगह पर फिल्म प्रमोशन समेत बॉलीवुड से जुड़ी कई गतिविधियां की जा सकती हैं। इससे मेट्रो की आय भी बढ़ सकती है. इसे इस तरह से डिजाइन किया जाएगा.
आज इस कार्य का भूमिपूजन एमएमआरडीए अधिकारियों और स्थानीय नगरसेविका अलका केरकर, स्वप्ना म्हात्रे, हेतल गाला की उपस्थिति में किया गया।