(मुकेश सेठ)
(मुम्बई)
आंदोलनरत कर्मचारियों के समर्थन में सीटू ने BHEL कम्पनी पर किया मजदूर किसान महापंचायत का आयोजन
केंद्रीय वेतनमान लागू करवाने व गैर कानूनी तरीके से काम करने से रोके गए 17 श्रमिकों को कार्य पर पुनः बहाली की मांग को लेकर पिछले दो माह से आंदोलनरत कर्मचारियों के समर्थन में SITU ने ताल ठोक रखा है।
श्रमिकों के समर्थन में सेंटर ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) गौतमबुद्धनगर जिला कमेटी ने भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लि० बीएचईएल सदन सेक्टर- 16 ए, नोएडा फिल्म सिटी पर मजदूर-किसान महापंचायत का आयोजन किया।
महापंचायत में बीएचईएल प्रबंधकों द्वारा श्रमिकों के आर्थिक शोषण, उत्पीड़न करने व क्षेत्रीय केंद्रीय श्रम आयुक्त द्वारा श्रमिकों के मुद्दे पर उदासीन रवैया और जनतांत्रिक व लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करते हुए महापंचायत में टेंट लगाने से रोकने की कड़ी निंदा की गई और महा पंचायत में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया, कि यदि कर्मचारियों की समस्याओं का सम्मानजनक समाधान नहीं किया गया, तो 1 जुलाई से 3 जुलाई को संस्थान में तीन दिवसीय हड़ताल कर बीएचईएल कंपनी के सभी गेटों पर धरना-प्रदर्शन कर पूर्ण रूप से तालाबंदी की जाएगी।
पंचायत को संबोधित करते हुए सीटू के राष्ट्रीय सचिव सुदीप दत्ता ने कहा कि श्रमिकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो सीटू के कार्यकर्ता बीएचईएल के देश भर के सभी संस्थानों,कम्पनियों पर भी धरना प्रदर्शन करेगें।

सीटू दिल्ली राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र गौड ने श्रम कानूनों का उल्लंघन करने व श्रमिक विरोधी नीतियों अपनाने पर कड़ा विरोध करने के साथ ही श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी लेबर कोड्स के खिलाफ 9 जुलाई को होने वाली देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की अपील किया।
महा पंचायत को सीटू दिल्ली एनसीआर महासचिव पीवी अनियन राज्य कमेटी सदस्य पुष्पेंद्र सिंह, एक्टू नेता अमर सिंह, यूपीएलएफ नेता रामनरेश यादव, टीयूसीआई नेता उदय चंद्र झा, किसान सभा नेता जगबीर नंबरदार, बीर सिंह नागर, गवरी मुखिया, सुरेश यादव, विजय यादव, किसान एकता संघ के नेता शौकत अली चौधरी, प्रमोद शर्मा, विक्रम नागर, पप्पू नागर, संजीव चौधरी, भारतीय किसान परिषद के नेता उदल आर्य, सोनू यादव, नरेश यादव, मोनू चौहान, गुलशन यादव, भारत यादव, डब्बू यादव, विक्रम यादव, दीपक शर्मा, जनवादी महिला समिति की नेता चंदा बेगम, रेखा चौहान, गुड़िया देवी, इशरत, दिल्ली एयरपोर्ट यूनियन के नेता राज सिंह, ग्रेटर नोएडा माली एवं सफाई कामगार यूनियन के नेता रामकिशन, टीकम चौधरी, नोएडा प्राधिकरण श्रम अनुबंध कर्मचारी संघ के नेता बृजभान चौधरी, सीटू गाजियाबाद कमेटी के नेता जीएस तिवारी, बृजेश कुमार सिंह, ईश्वर त्यागी, त्रिशूल सिंह, देवेंद्र शर्मा, सीटू गौतमबुद्धनगर नेता रामसागर, हुकम सिंह, मुकेश कुमार राघव, रामस्वारथ, रंजीत तिवारी, गंगेश्वर दत्त शर्मा, पिंकी देवी, बीएचईएल कर्मचारी नेता सुरेंद्र सिस्वाल, रंजीत सिंह, मनमोहन, शालू, बीना, गुड़िया, एवं सीटू दिल्ली एनसीआर राज्य कमेटी से जुड़ी हुई विभिन्न यूनियन के नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में किसान सभा के गायक रतन गंभीर ने क्रांतिकारी गीत प्रस्तुत किया।
महापंचायत की अध्यक्षता कर रहे सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने महा पंचायत में आए सभी मजदूर किसान, महिला व सभी ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारी/ सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए सभा का समापन किया।