(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ विभागीय कर्मचारी महिला बोली शादी का झांसा देकर मुझे प्रेम जाल में फंसाया,सरकारी गेस्ट हाउस से लेकर दिल्ली तक घुमाया
√ परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए की आर्थिक मदद वह क्या आरोप लगा रही है मुझे जानकारी नही कहा डिप्टी कलेक्टर ने
भोपाल कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर एक महिला ने बलात्कार का सनसनीखेज आरोप लगाया है।
राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र की एक महिला ने शुक्रवार को राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा से इस मामले में शिकायत की है। जिसके बाद एसपी ने सारंगपुर SDOP अरविंद सिंह को मामले की जांच सौंपी है।
हालांकि इस मामले में अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
इधर, डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते ने कहा कि महिला आपराधिक बैकग्राउंड से है मुझे जानकारी नहीं है, कि वह क्या आरोप लगा रही है।
विभागीय कर्मचारी महिला ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि भोपाल कलेक्ट्रेट में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते साल 2022 में पचोर में तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे। इसी दौरान उन्होंने मुझे प्रेम जाल में फंसाया। उन्होंने मुझे प्रदेश के कई जिलों में सरकारी गेस्ट हाउस और वीआईपी गेस्ट हाउस समेत दिल्ली तक घुमाया और शादी का झांसा देकर मेरे साथ रेप किया।
उसका कहना है कि थाने में सुनवाई न होने पर दो दिन पहले महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग और एसपी आदित्य मिश्रा से शिकायत की। जिसके बाद एसपी ने सारंगपुर SDOP अरविंद सिंह को मामले की जांच सौंपी गयी।
सारंगपुर के एसडीओपी अरविंद सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
इस मामले में डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते ने बताया कि महिला आपराधिक बैकग्राउंड से है, मैंने परिवार की दयनीय स्थिति देखते हुए उसकी मदद की थी। वह क्या आरोप लगा रही है मुझे इसकी जानकारी नहीं है।
डिप्टी कलेकटर ने कहा मैं पचोर में जब पदस्थ था महिला भी वहाँ विभागीय कर्मचारी थी तब महिला ने परिवार की दयनीय स्थिति के नाम पर कुछ रुपए उधार लिए थे। मुझे बाद में पता चला कि महिला आपराधिक बैकग्राउंड से है उसके दो बच्चे हैं, दोनों जेल में होने की सूचना भी मिली। लेकिन, तब तक मैं उसे 5 लाख से अधिक राशि ऑफलाइन और ऑनलाइन उधार दे चुका था। अब राजगढ़ से स्थनांतरित होकर भोपाल आ गया, तो उससे पैसों की मांग की थी मुझे जानकारी नहीं है कि महिला क्या आरोप लगा रही है।
कुल मिलाकर डिप्टी कलेक्टर के उपर महिला द्वारा रेप लगाने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है और इस कहानी का सच क्या है यह जाँच के पश्चात ही सामने आयेगा.