★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
पहले जिन अपराधियों से जनता थर्राती थी वहीं अब योगी सरकार में इनकी तोड़ी जा रही कमर कहा बीजेपी नेता मिश्र नें
भदोही के गोपीगंज नगरपालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ब्रजेश कुमार के चुनाव प्रचार में भदोही के प्रभारी व बीजेपी के प्रदेशमंत्री कौशलेंद्र सिंह पटेल के साथ मिश्र ने किया जनसम्पर्क
♂÷मुंबई भाजपा के नेता अमरजीत मिश्र ने कहा है कि लोकसभा व विधानसभा के साथ ही नगर निगम व नगरपालिका परिषद में भी एक ही पार्टी की सरकार होगी, तो विकास तेज गति से होगा। भ्रष्टाचार को रोकने के लिए मोदी – योगी के विचारों के ही नेताओं के हाथ में सत्ता सौंपनी होगी।
पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मिश्र ने भदोही जनपद के गोपीगंज नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी ब्रजेशकुमार के प्रचार में हिस्सा लेते हुए जनसम्पर्क के दौरान यह बात कही।
मंगलवार को श्री मिश्र के साथ भदोही भाजपा के प्रभारी व प्रदेश भाजपा के मंत्री कौशलेंद्र सिंह पटेल के अलावा कई भाजपा नेता व वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित थे।
मुंबई से आए श्री मिश्र का पैतृक गाँव भदोही विधानसभा क्षेत्र में ही है। उन्होंने प्रचार के दौरान योगी सरकार की उपलब्धियाँ गिनाई।
श्री मिश्र ने कहा कि जब से अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश की खबरें आने लगी तो देश विदेश में कारोबार की इच्छुक कंपनियों की सूची में महाराष्ट्र , गुजरात , कर्नाटक जैसे औद्योगिक राज्यों के साथ यूपी का नाम भी शामिल हो गया।
उन्होंने कहा क़ि सूचना तकनीक, स्वास्थ्य , बुनियादी ढाँचे से जुड़ी कम्पनियों से लेकर कृषि क्षेत्र की बड़ी कंपनियां तक उत्तरप्रदेश में निवेश का विकल्प देख रही हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि योगी ने अपराध व भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ज़ीरो टोलरेंस की जो नीति बनाई उससे यूपी की छवि तो सुधरी ही , साथ ही बड़े उद्योग घरानों की पहली पसंद यूपी बन गई। सीएम योगी द्वारा अपराधियों के विरुद्ध तैयार जनमानस का ही प्रभाव है कि अपराधियों को खुलेआम पार्टी में लेने का दुस्साहस अब कोई राजनीतिक पार्टी नही कर पा रही है। पहले जिन अपराधियों से लोग थर्राते थे ,अब वहीं योगी सरकार में इन अपराधियों की क़मर तोड़ी जा रही है, गुंडे-बदमाश क़ानून से काँप रहे हैं।
उन्होंने कहा की पुलिस वही, क़ानून वही , नियम वही बस निज़ाम बदला तो क़ानून , नियम और पुलिस सब अपना काम करने लगे।