(मुकेश सेठ)
(मुम्बई)
समाजवादी पार्टी के द्वारा PDA जनपंचायत में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री शंख लाल मांझी ने बीजेपी पर बोला हमला
जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या ने कहा कि लोकसभा चुनाव कि तरह ही 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में PDA समाज को एकजुट होकर अपनी सरकार बनानी है
समाजवादी पार्टी के द्वारा आयोजित PDA जनपंचायत चौपाल एवं जनसंपर्क कार्यक्रम में पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद शंखलाल मांझी ने विधानसभा क्षेत्र सदर जौनपुर के ग्राम अब्बोपुर में तथा विधानसभा क्षेत्र मल्हनी के करसांवा में पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी पर हमला बोला।
सर्वप्रथम अब्बोपुर चौराहे पर महाराजा निषादराज के चित्र पर उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित किया,
तत्पश्चात पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि निषादराज कोल,भील,बिंद,केवट,मल्लाह,मझवार,कहार,कश्यप,रैकवार,बाथम, गोडिया ,मछुआरा ,आदिवासी,मूलनिवासी के हक अधिकार छीन रही है भाजपा।
उन्होंने आगे कहा कि आज PDA जनपंचायत पिछड़ा, दलित एवं आधी आबादी को एकजुट करने का काम समाजवादी पार्टी कर रही है और जब पीडीए समाज एकजुट हो जाएगा तो उनका हक अधिकार सुरक्षित रहेगा।
मैं स्वजातीय बंधुओं से अपील करता हूं कि सामंतियों के भ्रमजाल में ना पड़ें बल्कि एकजुट होकर पीडीए आंदोलन को ताकत देकर सम्मान, अधिकार बचाने का काम करें।
जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि जनपद का पीडीए समाज एकजुट होकर ही जनपद की दोनों लोकसभा में परचम लहराया अब 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी एकजुट होकर पीडीए की सरकार बनाने का कार्य करना है।
पीडीए जन पंचायत को ज़िला महासचिव आरिफ हबीब, जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू सभासद, श्यामनारायण बिंद, जितेन्द्र बिंद, ने संबोधित करते हुए पीडीए समाज की एकजुटता पर बल दिया।

उक्त अवसर पर मदभारत बिंद, अनवारूल हक गुड्डू, दिलीप प्रजापति, चंद्रशेखर यादव, रमेश बिंद, मोतीराम बिंद, कमालुद्दीन अंसारी, फिरोज़ अहमद पप्पू, रामचंद्र बिंद, राजा नवाब, संदीप बिंद, अमन मौर्य, धर्मेंद्र यादव,सलीम नगर अध्यक्ष, शाकिब जमदहां, बसंत बिंद, राममिलन बिंद, फहद एडवोकेट, हरिलाल बिंद, जवाहरलाल बिंद, धीरज बिंद, रविन्द्र बिंद, उमेश यादव, रामनयन बिंद, डॉ सुरेन्द्र बिंद, दीनानाथ बिंद, प्रमोद बिंद, रामकिशन बिंद, रामराजिक बिंद, बिहारी बिंद, सहित सैकड़ों बिंद, निषाद समाज के लोगों की उपस्थिति रही।
विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने स्वागत किया संचालन रामकेश बिंद विधानसभा उपाध्यक्ष ने किया।