(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
√ थाना प्रभारी नें कहा कि बदमाशों के खिलाफ़ होगी कड़ी कार्यवाई
थाना फरह क्षेत्र में शनिवार की सुबह महुअन टोल प्लाजा पर सुबह कार सवारों की टोल कर्मियों से बहस हो गई। इसके बाद कार सवार फास्ट टैग से पेमंट कर फायरिंग करते हुए कार को दौड़ा ले गए। फायरिंग से टोल पर काम करने वाले कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस कार सवारों की जानकारी जुटा रही है।
बताया जा रहा है कि सुबह करीब साढ़े छह बजे मथुरा की तरफ़ से कार सवार तीन युवक टोल प्लाजा पर पहुंचे। टोल दिए बगैर कार सवारों ने वहां से निकालने का प्रयास किया। इस पर टोल कर्मचारियों और कार सवारों में झगड़ा होने लगा,इसी दौरान कार सवारों ने फास्टटैग से टोल का भुगतान कर दिया।
इसके बाद कार सवारों ने टोल से कार निकालने के दौरान फायरिंग शुरू कर दी। युवकों द्वारा की गई फायरिंग से टोल कर्मचारियों में भगदड़ मच गई और कर्मचारी अपनी सीटों को छोड़कर भागने लगे। युवकों का दुस्साहस देख हक्के-बक्के रह गए टोल कर्मियों ने सूचना थाने में दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। युवकों द्वारा की गई फायरिंग, साथ ही टोल प्लाजा कंट्रोल रूम में लगे सीसी टीवी कैमरों से कार सवारों के बारे में जानकारी हासिल की गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि फायरिंग करने वालों के खिलाफ शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।