(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
√ जिलाधिकारी नें ज्ञापन देने आये अभिभावकों के प्रतिनिधिमंडल को दिया भरोसा और कहा स्कूल प्रबंधकों की शीघ्र बुलाएंगे बैठक
छात्रों व अभिभावकों की समस्याओं व प्राइवेट स्कूलों द्वारा की जा रही लूट के संदर्भ में आज अभिभावकों के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह को ज्ञापन सौंप कर लूट मचाने वाले शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की।
अभिभावकों के साथ विस्तृत रूप से वार्ता करने के बाद जिला अधिकारी द्वारा तुरंत संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर शीघ्र एक बैठक प्रबंधकों के साथ बुलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लूट किसी भी शिक्षण संस्थान को करने नहीं दी जाएगी।
अभिभावक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि निजी स्कूलों किताब, कापी, ड्रेस आदि के लिए दुकानें तय कर रखी हैं। जिन पर मनमानी कीमत पर बच्चों व अभिभावकों को किताब, बुक , ड्रेस आदि सामिग्री खरीदनी पड़ रही है । इसे तुरंत रोका जाए।
इस अवसर पर संघ के संस्थापक शशिभानू गर्ग, अध्यक्ष हेमेंद्र गर्ग, मंत्री जगत बहादुर अग्रवाल, परग गुप्ता, सचिन अरोरा, आशीष वर्मा, सचिन चौधरी, आशीष गर्ग, श्रीकांत गुप्ता, राजीव बंसल, विजय चौधरी, सुधीर वर्मा, गगन बंसल आदि उपस्थित रहे। दूसरी ओर निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ महानगर कांग्रेस ने भी प्रदर्शन किया।