(मुकेश सेठ)
(मुम्बई)
✓ किसान सभा के नेताओं ने ग्रेटर नोएडा के ज़िला कार्यालय पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री की मनाई पुण्यतिथि
अखिल भारतीय किसान सभा के जिला कार्यालय पर पूर्व भारत रत्न व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई एवं ईस्ट पेरीफेरल वे के मैनेजमेंट के साथ किसानों के टोल फ्री वाहनों के बारे में समझौता वार्ता संपन्न हुई।
किसान सभा के 27 तारीख को ईस्टर्न पेरीफेरल वे को किसानों के लिए टोल फ्री करने के 27 मई के आंदोलन के क्रम में प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप से पेरीफेरल वे के टोल मैनेजमेंट ने वार्ता का प्रस्ताव रखा था, जिसके क्रम में आज टोल मैनेजर कमल नागर नशअखिल भारतीय किसान सभा के दफ्तर पर उपस्थित हुए। उनके साथ बातचीत हुई। किसान सभा ने किसानों के टोल फ्री के संबंध में अपना ज्ञापन उन्हें दे दिया है जिस पर टोल मैनेजमेंट ने आज शाम तक का वक्त मांगा है।
किसान सभा,प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा दिए गए आश्वासन को पूरा न करने पर आगे की रणनीति तय करेगी।
आज इसी सिलसिले में किसान सभा के कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई।उपस्थित जनों ने उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा चौधरी चरण सिंह के लिए नारे लगाए गए।
इस अवसर पर किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व में जमींदारी उन्मूलन कानून बना था, जिसके कारण किसानों को जमीने मिली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित पूरे प्रदेश में किसानों के बीच संपन्नता आई। भारत में किसानों की राजनीति को खड़ा करने वाले चौधरी चरण सिंह ही थे, भारत सरकार ने देर से ही सही उनके योगदान को स्वीकार किया है और उन्हें भारत रत्न दिया है।
चौधरी चरण सिंह हमेशा किसानों के लिए प्रेरणा रहे हैं और आगे भी रहेंगे किसान सभा उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है।
आज की वार्ता और कार्यक्रम में अजय पाल भाटी निशांत रावल प्रशांत भाटी जगबीर नंबरदार सुधीर रावल गवरी मुखिया रूपचंद भाटी पप्पू ठेकेदार सुरेंद्र भाटी अमित भाटी, गुरदीप एडवोकेट अमित नागर मोहित नागर मोहित भाटी देशराज राणा, वीर सिंह नागर नितिन चौहान सुशील सुनपुरा संदीप भाटी सतीश यादव यतेंद्र एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।