(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
सेंटर ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) गौतम बुध नगर के जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, जनवादी महिला समिति की जिलाध्यक्ष रेखा चौहान, कोषाध्यक्ष गुड़िया देवी, प्रदीप कुमार आदि कार्यकर्ताओं ने आज बुधवार को झुग्गी बस्ती सेक्टर- 78, नोएडा में जरूरतमंदों को निशुल्क साड़ी, शाल, जर्सी, पैंट- शर्ट, आदि कपड़ों का वितरण किया गया।
सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता जहां हक अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करते हैं, वहीं लगातार समाज सेवा का कार्य भी करते रहते हैं और इस तरह के कार्यक्रम अक्सर करते रहते हैं।हमारा मानना है कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है जिसका हम निर्वाह करने का प्रयास कर रहे हैं।