(मुकेश शर्मा)
(ग्वालियर)
√ विस में काँग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल नें कहा सरकार जारी करे श्वेत पत्र
मध्य प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के दावों के बीच चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। पिछले सात वर्षों में सरकारी और निजी स्कूलों से 22 लाख छात्रों की संख्या घटी है। स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने विधानसभा में बताया कि 2016-17 से 2023-24 के बीच सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक 12.23 लाख और निजी स्कूलों में 9.26 लाख छात्र कम हुए हैं।
कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रदेश की आबादी बढ़ने के बावजूद छात्रों की संख्या में भारी गिरावट चिंताजनक है। उन्होंने सरकार से इस पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की।