(हरिश्चंद्र पांडेय)
(भिण्ड)
√ कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव नें बैठक में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा के साथ अधीनस्थों को दिये निर्देश
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा पत्रों की सप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में ली।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, एडीएम एल.के. पाण्डेय के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे साथ ही वर्चुअली रूप से अन्य अधिकारी भी जुडे रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कहा कि सभी विभाग लंबित शिकायतों का निराकरण तत्परता के साथ सुनिश्चित करें जिससे जिले की ग्रेडिग में सुधार हो सके।
उन्होंने सीपी ग्राम की शिकायतों को प्राथमिकता से निराकृत करने निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की समीक्षा कर कुल प्राप्त आवेदन, स्वीकृत आवेदन, अस्वीकृत आवेदन एवं लंबित आवेदन की समीक्षा की। उन्होंने सभी सीईओ जनपद एवं सीएमओ को निर्देशित कर कहा कि आयोजित शिविरों में चिन्हांकित योजनाओं से संबंधित विभाग सहित राजस्व विभाग अमला भी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने ई केवाईसी की प्रगति की समीक्षा कर प्रतिशत बढ़ाने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 46 प्रतिशत से कम जिस किसी ग्राम पंचायत ने ई केवाईसी की है, उन सभी ग्राम पंचायतों के सचिव एवं जीआरएस का वेतन आहरित नहीं किया जाएगा।
कलेक्टर ने बैठक में पीएम आवास शहरी/ग्रामीण, शिक्षा, कृषि, जल जीवन मिशन, खाद वितरण की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिऐ।