(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ किसानों के उत्पीड़न और जेल भेजे जाने के विरोध को लेकर होने वाले प्रदर्शन के लिए किसान संगठनों नें भरी हुंकार
किसानों पर किए जा रहे दमन -शोषण, उत्पीड़न एवं गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के खिलाफ जनपद के कई जन संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से 12 दिसंबर को दोपहर 12 बजे जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर होने वाले प्रदर्शन को लेकर कमर कस ली है।
प्रदर्शन को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की राष्ट्रीय नेता पूर्व सांसद कॉमरेड वृंदा करात संबोधित करेंगी और जिलाधिकारी से मुलाकात कर किसानों की तुरंत रिहाई की मांग की जाएगी।
सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि कई संगठनों के राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता इस प्रदर्शन को संबोधित करेंगे।
उन्होंने जनपद के मजदूरों, किसानों, महिलाओं, छात्रों, नौजवानों से इस प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी करने की अपील किया।