★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
गोरेगांव पश्चिम की भगत सिंह नगर क्षेत्र की नगर सेवक श्रीकला पिल्लई नें स्थानीय विधायक विधा ठाकुर से ऑफिस में मिलकर उठाई मांग
♂÷मुम्बई उपनगर के गोरेगाँव पश्चिम क्षेत्र के गोरेगांव डिपो क्षेत्र के मेट्रो स्टेशन स्थानक का नाम बदलकर भगतसिंह नगर करने की मांग उठ रही है।
इस संदर्भ में आज बुधवार को स्थानीय नगर सेवक व बीजेपी की वरिष्ठ महिला नेत्री श्रीकला पिल्लई नें गोरेगांव पश्चिम से बीजेपी की विधायक व पूर्व राज्यमंत्री श्रीमती विधा ठाकुर से उनके कार्यालय पर मुलाकात कीं है।
श्रीमती पिल्लई नें विधायक श्रीमती ठाकुर से उक्त मेट्रो स्टेशन स्थानक का नाम भगतसिंह नगर करने के लिए मांग पत्र सौंपा।
विधायक श्रीमती विधा ठाकुर नें उनकी मांग को सरकार तक पहुँचाने व पूर्ण कराने का भरोसा दिलाया।