(आलोक तिवारी)
( मथुरा)
नवागत डीएम ने चार्ज लेने के बाद अधिकारी कर्मचारियों के साथ की बैठक और निर्देशित किया कि किसी भी व्यक्ति के साथ अभद्रता व ऊँची आवाज़ में न करें बात
नवागत जिलाधिकारी सीपी सिंह ने चार्ज ग्रहण करने से पहले सीधे बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद वे सीधे डीएम आवास पहुंचे। जहां विश्राम करने के बाद दोपहर में मौजूदा जिलाधिकारी से आगरा मण्डल के आयुक्त बनाये गए शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जिलाधिकारी कार्यालय में नवागत जिलाधिकारी सीपी सिंह को चार्ज ग्रहण कराया। कोषागार पहुंचकर उन्होंने डबल लॉक का चार्ज ग्रहण किया।
जिलाधिकारी सीपी सिंह जब अपने आवास पर पहुंचे तो वहां मौजूद आगरा मंडल के नवनियुक्त आयुक्त शैलेंद्र सिंह ने उनका गर्म जोशी से स्वागत करते हुए उनको चार्ज ग्रहण कराया। नवागत जिलाधिकारी ने अभिभूत होते हुए कहा कि कमिश्नर सर का उन पर सदैव आशीर्वाद रहा है। इस दौरान कमिश्नर शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मथुरा जनपद में विकास कार्य जिस गति से चल रहे थे वह और तेज होगी क्योंकि नए डीएम को मथुरा का पूर्व से ही भली भांति ज्ञान है।
उसके बाद कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम नें अधिकारियों,कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी पीड़ित शिकायत लेकर जिला मुख्यालय, तहसील पर आए तो उनके साथ ऊंची अवाज मे बात नहीं करें, उनकी बात को ध्यान पूर्वक सुने उनकी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने का प्रयास करें।
जिलाधिकारी नें अपनी प्राथमिकता के बारे में बताया कि यहां जो भी काम हो जाएं वह बहुत कम होंगे,श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। त्यौहारों पर एनसीआर नजदीक होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
उन्होंने कहा कि अभी मैने चार्ज लिया है अभी यहां यह समझना कि क्या आवश्यकता है उसके बाद कार्य योजना बनायेंगें। यहां ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्य कर रही है उसके माध्यम से कार्य हो रहे हैं,तीर्थ विकास परिषद के सहयोग से ही ब्रज के तीर्थ स्थलों में कार्य करायें जाएंगे।