लेखक- ओम लवानिया
चूँकि नया साल शुरू हो चुका है और पहले क्वाटर की फिल्मों के टीज़र-ट्रेलर जारी हो चुके है। कुछ जल्द आने वाले है।
आज तीन फ़िल्मों ने अपनी झलक दिखाई है।
स्काई फ़ोर्स- अक्षय कुमार की पनौती देखें तो स्काई फ़ोर्स से अधिक सुर्खियाँ हिमेश रेशमिया के बैडएस रवि कुमार ने ली है। खिलाड़ी के कंटेंट पर लोगों को विश्वास नहीं है बेशक बढ़िया हो। क्योंकि दर्शकों के मुंह से एक ही शब्द निकलता है, “तू फिर आ गया निर्लज”। ट्रेलर ठीक है। बाकी देखते है।
देवा-शाहिद कपूर ने अपनी भरपूर एनर्जी के साथ टीज़र छोड़ा है इम्प्रेसिव है। किंतु…किंतु! निर्माता और निर्देशक कतई दर्शकों को फील नहीं देना चाहते है कि उनकी फ़िल्म मलयालम रीमेक है वरना बज ख़त्म हो जाएगा। इसलिए बड़ी स्मार्टली टीज़र को एडिट किया है और परोसा है। ट्रेलर तो खुलासा कर ही देगा।
बैडएस रविकुमार- भले इस पोस्ट के क्रम में इसका नंबर आखरी है लेकिन चर्चा में अव्वल स्थान पाया है। नेगेटिव हो या पॉजिटिव, दोनों पक्ष में इसका विमर्श है। जिस प्रकार ट्रेलर ने अटेंशन छोड़ा है तय मानिए प्रॉफिटेबल फ़िल्म हो चली है। दर्शक देखने अवश्य जाएँगे। कॉमेडी तो मिलेगी।
साथ ही फ़िल्म मेकर गौतम मेनन की लंबे समय से होल्ड फ़िल्म ध्रुव नटचित्रम को रिलीज़ क्लीयरेंस मिल चुका है। ऐसे चार फिल्में आज ही स्लॉट में आई है। तो जल्द यश की मच अवेटेड टॉक्सिक का अपडेट साझा होगा। उसकी डेट भी दूसरी तिमाही में है।
(लेखक फिल्म समीक्षक हैं)