(मुकेश सेठ)
( मुंबई)
√ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर पहुँच कर मुलाकात करने के बाद कांस्टिट्युशन स्क्वायर से निकला समर्थको का जनसमूह
√ जनसमूह के मध्य चल रहे प्रचार वाहन के उपर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,प्रत्याशी देवेंद्र फडणवीस,प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले समेत दिग्गज नेता रहे सवार
√ लगातार पांच बार विधायक बनने वाले फड़नविस जीत का सिक्सर लगाने के लिए पहले ही दिन ताकत का प्रदर्शन कर किया इरादे का इजहार
राज्य के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नागपुर दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से प्रत्याशी देवेन्द्र फडणवीस नें आज नागपुर तहसील में अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।
इसके पूर्व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर सुबह पहुँच कर चुनावी विचार विमर्श किया।
उसके पश्चात 11 बजे से कांस्टिट्युशन स्क्वायर से बीजेपी के रंग में रंगे प्रचार वाहन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, जिला अध्यक्ष समेत तमाम दिग्गज नेता वाहन पर सवार होकर नागपुर तहसील पहुँचे।
दक्षिण-पश्चिम नागपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर विरोधियों को चुनावी समर में परास्त कर लगातार छठवीं बार विजय पताका फहराने में कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहते हैं।
विदित हो कि देवेंद्र फड़नवीस पहले पश्चिम नागपुर से दो बार विधायक चुने गए,उसके बाद नवगठित दक्षिण-पश्चिम नागपुर से तीन बार मतदाताओ नें विधानसभा पहुॅचाया हैं।वर्ष 1999 से विधायक के रूप में उनके सियासी सफ़र को 25 साल पूरे हो गये हैं।
जिनमें वह एक बार शिवसेना के समर्थन से पांच वर्ष महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का कार्यकाल पुरा किये, फ़िर उसके बाद के कार्यकाल में उद्धव ठाकरे की राह जुदा होने पर भोर में मुख्यमंत्री के रूप देवेंद्र फड़नविस और उपमुख्यमंत्री के रूप में अजीत पवार की साथ वाली सरकार दो दिन में ही इस्तीफा देकर भद पिटवा कर हटने के बाद ढाई साल तक उद्धव ठाकरे कांग्रेस एनसीपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बनने के ख्वाब को पुरा किये और आधे सफर में इस्तीफा देकर सीएम हाउस से अपने निजी आवास मतोश्री जा पहुँचे।
उसके पश्चात फ़िर से ढाई वर्ष के लिए शिवसेना से टूटकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सरकार चली जिसमें उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री जैसे अहम विभाग संभालने वाले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लगातार छठवीं बार विधानसभा में पहुँचने के लिए आज नागपुर तहसील में नामांकन कर चुनावी जंग में विरोधियों को परास्त करने का हंकार भर दिया।
जय- पराजय का निर्णय आगामी 23 नवंबर को EVM उगलेगी।