(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ तेज़ तर्रार और स्वच्छ छवि वाले 1995 बैच के IPS अफ़सर सेठ को प्रमोशन कर दी गई पुलिस प्रमुख की कुर्सी तो वहीं उन्ही के बैच के पीवीके प्रसाद को भी पदोंन्नति कर प्रदान किया गया DG रैंक
उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर के मूल निवासी और उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दिपम सेठ उत्तराखंड राज्य के नये पुलिस महानिदेशक बनाये गए हैं।
1995 बैच के दीपम सेठ नें देहरादून पुलिस मुख्यालय में प्रदेश के पुलिस फोर्स चीफ के तौर पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
विदित हो कि उत्तराखंड प्रदेश शासन नें वरिष्ठ आईपीएस दीपम सेठ समेत 12 IPS अफसरों के प्रमोशन के लिए DPC हुई थी। इसमें सबसे सीनियर IPS अफ़सर दीपम सेठ जो कि कुछ समय पूर्व ही उत्तराखंड सरकार के अनुरोध पर केंद्र से रिलीव पाकर लौटे थे को सूबे के पुलिस फोर्स का नया मुखिया (HOPF) का पद सौंपा गया है।
उनके साथ ही 1995 बैच के सीनियर IPS ऑफिसर पीवीके प्रसाद को भी शासन नें DG रैंक पर पदोंन्नति दी है।
मालूम हो कि प्रदेश पुलिस मुखिया बनने की दौड़ में तीन अधिकारियों का नाम था जिनमें दिपम सेठ के अलावा, पीवीके प्रसाद, DGP पद का कार्यभार संभाल रहे अभिनव कुमार भी थे।
दीपम सेठ इंजिनियरिंग की पढाई के बाद वर्ष 1994 में UPSC क्लियर की थी जिनमें उन्हें IPS रैंक मिला था।
तब वह 1994 में अविभाजित उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोयडा में अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवा दे चुके हैं।
बाद मे केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार आने पर उत्तर प्रदेश को बाँटकर उत्तराखंड बनाये जाने पर उनको उत्तराखंड कैडर में भेज दिया गया था।