(अशोक शर्मा)
(अहमदाबाद)
14 दिव्यांगो को मिला नौकरी के लिए पत्र और दिव्यांग कलाकारों को उनकी कला-कौशल के लिए किया गया पुरस्कृत
19 राज्यों के लगभग 100 दिव्यांगजन कारीगरों और उद्यमियों ने लिया भाग
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्रारा आयोजित 15 वे दिव्य कला मेले का समापन अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर हुआ। 10 दिन तक चले इस मेले में देश भर के 19 राज्यों से आये दिव्यांगजनो निर्मित लगभग 2 करोड़ का सामान बिक्री हुआ । मेले में दिव्यांगजन कारीगर और उद्यमियों को उनके कला, प्रदर्शन, बिक्री और उद्यमिता के लिए अलग अलग श्रेणी में सम्मानित किया गया। तेलंगाना की करनाटी पांडुगाना को कपड़े से बने उत्पाद के लिए बेस्ट सेलर, मध्यप्रदेश के सुखदेव कनाडे को मिट्टी से बने बर्तन के लिए इनोवेटिव प्रोडक्ट, अहमदाबाद गुजरात की श्रीमति सरिता कुमारी को बेस्ट वूमेन इंटरप्रेन्योर, राजकोट गुजरात के चावडा गौरांग दिनेशभाई को आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए बेस्ट डिसप्ले, अहमदाबाद के समृद्ध कुमार की मधुर आवाज़ के लिए बेस्ट दिव्यांग आर्टिस्ट के लिए पुरुस्कृत किया गया। मेले में सबसे अधिक खरीदारी करने के लिए नीपा कपाड़िया, दिप्ती शाह, एम.एम. बुख़ारी और एस.आई. बुखारी को बेस्ट बायर के लिए सम्मानित किया गया। समापन समारोह में 19 फरवरी को आयोजित रोज़गार मेले में शॉर्टलिस्टेड 14 दिव्यांगजन को जॉब ऑफर लेटर भी प्रदान किया गया। इस रोज़गार मेले में 11 कंपनियों ने भाग लिया था।

समापन समारोह में गणमान्य अथिति के रुप में पधारे गुजरात स्टेट हैंडीकैप्ड फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक भागीरथ अहीर, सीआरसी अहमदाबाद की लेक्चरर प्रियंका सिंह चौहान, ब्लाइंड पीपुल्स एसोसिएशन के डॉ भूषण पुनानी, स्कूल फॉर डीफ-म्यूट सोसाइटी अहमदाबाद के कैम्पस डायरेक्टर वासराम भाई ने दिव्यांगजन को सम्मानित किया। इस अवसर पर एनडीएफडीसी के आर.के.मिश्रा, गोपाल सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे। 10 दिन तक आयोजित इस मेले में स्वादिष्ट व्यंजन के साथ प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे।
गौरतलब है कि पीएम, नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास पर आधारित दिव्य कला मेले का उद्घाटन गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कियाथा इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।