(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ आयकर विभाग का 30 करोड़ का नोटिस देख उड़े होश किसान सौरभ के उड़े होश
जिले में एक किसान को आयकर विभाग से 30 करोड़ रुपये का नोटिस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। मामला जिले के औरंगाबाद क्षेत्र के दामोदपुरा गांव निवासी किसान सौरभ कुमार से जुड़ा है, जिनके पैन कार्ड का इस्तेमाल कर किसी ने फर्जीवाड़ा कर डाला है।
किसान सौरभ ने बताया कि वर्ष 2022 में भी उन्हें 4 करोड़ रुपये का आयकर नोटिस मिला था, लेकिन उन्होंने उसे अनदेखा कर दिया। अब 26 मार्च 2025 को दोबारा 30 करोड़ रुपये का ताजा नोटिस मिलने पर उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई।
सौरभ ने जब एक परिचित की मदद से नोटिस की जांच कराई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। उनके पैन कार्ड से दो फर्जी GST नंबर रजिस्टर कराए गए थे और उनके नाम पर फर्जी फर्में भी चलाई जा रही हैं।
इस मामले पर एसपी सिटी ने कहा कि अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही शिकायत मिलेगी, जांच कराकर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना न सिर्फ साइबर अपराधों की गंभीरता को दर्शाती है बल्कि यह भी बताती है कि किस तरह आम नागरिकों की पहचान का गलत इस्तेमाल कर उन्हें परेशानी में डाला जा रहा है।