लेखक~मुकेश सेठ
मेरा नाम चिन-चिन चू,महबूबा-महबूबा आदि गानों पर अपने डान्स से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली हेलेन ने सलमान खान के पिता सलीम खान की है दूसरी बीवी
♂÷हिंदी फिल्मों की पहली मदमस्त अदाओं वाली कैबरे डान्सर के रूप में जाने जानी वाली मशहूर नृत्यांगना हेलन अपने उरूज़ के दिनों में भले ही फिल्मों में डान्स करने के लिए मोटी फ़ीस चार्ज करती थी किन्तु एक वक़्त हेलेन का ऐसा भी गुजरा था कि दो वक़्त की रोटी भी मुश्किल से नसीब हो पाती थी।
बताया जाता है कि हेलन के पिता के द्वितीय विश्वयुद्ध में शहीद होने के बाद हेलन की मां अपने बच्चों के साथ भारत चली आईं।
भारत में हेलेन का शुरुआती दौर काफी संघर्षो के बीच गुजरा। नर्स मां की कमाई से परिवार चलाना बेहद मुश्किल हो रहा था इसलिए हेलेन को अपनी पढ़ाई बीच मे ही छोड़नी पड़ी।
इसी दौरान हेलेन की पारिवारिक मित्र और पचास के दशक की प्रसिद्ध नृत्यांगना कुक्कू ने उन्हें फिल्मों में डांस करने की सलाह दी।
कुक्कू की मदद से हेलेन का फिल्मों में आगमन हुआ। शुरुआत में हेलेन ने नर्तकियों के समूह में नृत्य किया।
फ़िल्म ‘अलिफ लैला’ (1953) में वह पहली बार बतौर सोलो डांसर के रूप में अपनी शोख़ व मदमस्त नृत्य के ज़रिए रुपहले पर्दे पर नजर आईं। निर्माता पी.एन अरोड़ा को हेलेन का डांस बहुत पसंद आया और इसके बाद अरोड़ा की ‘हूर-ए-अरब’ (1955), ‘नीलोफर’ (1957), ‘खजांची’ (1958), ‘सिंदबाद’, ‘अलीबाबा’, ‘अलादीन’ (1965) जैसी फिल्मों में वह नजर आईं।
(सलीम खान दोनों बीबी सलमा,हेलेन बेटे सलमान, अरबाज़, सोहेल खान और दोनो बेटियों के साथ)
आकर्षक देहयष्टि और समन्दर सी गहराई लिए नयनों वाली हेलेन को हिंदी सिनेमा का पहला कैबरे डांसर माना जाता है। हेलेन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ग्रुप डांसर के रूप में की। वो फिल्मों में कोरस में डांस किया करती थीं। फिल्म हावड़ा ब्रिज के गाने ‘मेरा नाम चिन चिन चू’ से उन्हें खूब लोकप्रियता हासिल हुई।
हिन्दी फिल्मों के इतिहास में कालजयी फ़िल्म का स्थान रखने वाली फ़िल्म शोले के “महबूबा महबूबा”के गाने पर किये गए उनके नशीले नृत्य को दर्शक आज भी याद कर हेलेन-हेलेन नाम की आह भर उठते है।
इस बारे में हेलेन ने एक किस्सा सुनाया था कि इस गाने से लोगों के बीच वो इतनी लोकप्रिय हुईं कि ट्रैफिक सिग्नल पर लोगों ने उन्हें घेर लिया था। हेलेन ने बताया था, ‘मेरी मां ट्रैफिक सिग्नल पर लोगों की भीड़ देखकर बहुत खुश हो गईं थी।
मालूम हो कि उस दौर के सुप्रसिद्ध पटकथा लेखन सलीम जो कि सुपरस्टार सलमान खान के पिता भी हैं नें हेलेन से दूसरा निक़ाह किया हुआ है, हेलेन सलमान खान की सौतेली माँ हैं।
सलीम खान ने पहला निक़ाह सलमा से किया हुआ है।
हेलेन का “मेरा नाम चिन-चिन-चू
चिन-चिन-चू बाबा चिन-चिन-चू
रात चाँदनी मैं और तू
hello, mister, how do you do?
Mera Naam Chin Chin Chu।
फ़िल्म हावड़ा ब्रिज { 1950} के इस गाने को अपनी आवाज़ गीता दत्त ने दी थी और इस पर किये गए डान्स नें हेलेन को अद्भुत प्रसिद्धि दी।
÷लेखक स्वतन्त्र पत्रकार हैं÷