(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
कोसीकला में राम नवमी के अवसर पर भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सकल दिगंबर जैन समाज कोसीकला एवं श्री दिगंबर जैन संगठन कोसी कला के सहयोग से स्पंदन हॉस्पिटल जयसिंहपुरा के द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया ।
दो सौ से अधिक मरीज़ों को चिकित्सा प्रदान की गई।
डॉक्टर एस के जैन (पूर्व निदेशक,मैथोडिस्ट हॉस्पिटल),डॉ हिमांशु जैन,डॉ निशा जैन,डॉ अंचल जैन द्वारा हार्ट, नाक कान गले, व पेट की बीमारियों के मरीजों को निःशुल्क परामर्श और जांच ईसीजी, पी एफ टी, नाक कान और गले की जांचे जैसे ऑडियोमेट्री इत्यादि सुविधायें मुफ्त दी गई।
स्पंदन हॉस्पिटल के संचालक डॉ एस,के जैन ने बताया कि इस शिविर को लगाने का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना और जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनको न केवल तात्कालिक व दीर्घकालिक उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराना है ।
नाक,कान और गले के विशेषज्ञ सर्जन डॉ हिमांशु जैन ने बताया कि मथुरा में अधिकतर लोग नाक कान गले एवं मस्तिष्क रोगों के बारे में लापरवाह हैं, शुरुआती दौर में विशेषज्ञ को न दिखाने के कारण जो बीमारी एक छोटी शल्य चिकित्सा से ठीक हो सकती है वह एक बड़ा रूप धारण कर लेती है और बड़ी परेशानी का कारण बन जाती है ।
डॉ निशा जैन जो माननीय राज्यपाल कर्नाटक द्वारा सम्मानित गैस्ट्रो-सर्जन हैं, ने बताया कि ख़ान पान में थोड़ा सुधार कर पेट एवं जिगर रोगों से बचाव किया जा सकता है और शुरुआती दौर में गैस्टोस्कोपी जैसी जांचों द्वारा पेट की परेशानियों से छुटकारा सुगमता से पाया जा सकता है और ऑपरेशन की आवश्यकता होने पर उसे टालना नहीं चाहिए ।
इस अवसर पर ओमप्रकाश जैन,कलश जैन,सुभाष जैन,विजय जैन सराफ,राजेंद्र जैन,सुभाष चंद्र जैन,नवीन चंद जैन,प्रवीण कुमार जैन आदि समाज के प्रमुख लोग़ उपस्थित रहे।
इस शिविर ने न केवल स्वास्थ सेवायें प्रदान कीं बल्कि समाज में स्वास्थ जागरूकता को भी बढ़ावा दिया ।