(राजेश बैरागी)
(गौतम बुद्ध नगर)
वर्षों से जाम के झाम से जूझ रहे दादरी कस्बे के हालात अब बदलने वाले हैं।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर दादरी पुलिस गुरुवार से तिराहे से तीनों ओर जीटी रोड व रेलवे रोड पर आधा किलोमीटर तक सभी प्रकार के अतिक्रमण को हटाने का अभियान चलाएगी। अभियान में कस्बे के व्यापारियों से सहयोग मांगा गया है।
गत 30 नवंबर तक सफलतापूर्वक चले यातायात जागरूकता माह के दौरान दादरी कस्बे में व्याप्त अतिक्रमण को हटाने पर भी विचार किया गया था।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह का ध्यान दादरी तिराहे पर हमेशा जाम रहने से लोगों को आवागमन में होने वाली समस्याओं की ओर दिलाया गया था।उस समय पुलिस आयुक्त ने दादरी की जाम की समस्या का स्थाई समाधान करने की बात कही थी। यातायात जागरूकता माह संपन्न होने के साथ पुलिस आयुक्त द्वारा कही गई बात को भी आमतौर पर अधिकारियों द्वारा विशेष अवसरों पर कही गई ऐसी बात मान लिया गया था जिन्हें कभी पूरा नहीं किया जाता है परंतु ऐसा नहीं था। संभवतः पुलिस आयुक्त अपने स्तर पर दादरी की जाम की समस्या का समाधान करने की योजना बना रही थीं। मंगलवार को इसका प्रमाण तब मिला जब एसीपी श्रीमती सौम्या सिंह व थाना दादरी प्रभारी निरीक्षक ने कस्बे के व्यापारियों के साथ बैठक कर उनसे ही अतिक्रमण और जाम की समस्या का समाधान पूछा।
दरअसल कस्बे में जाम लगने के तीन प्रमुख कारण हैं। व्यापारियों द्वारा अपनी दुकान का सामान सड़क तक फैला कर रखना, तिपहिया वाहनों का तिराहे पर स्थाई तौर पर खड़े रहना तथा लोगों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करना। इनमें से दुकानों को सड़क तक बढ़ा कर रखने की समस्या का समाधान व्यापारी ही कर सकते हैं जबकि शेष दो कारणों को पुलिस द्वारा सख्ती से समाप्त किया जा सकता है। विचार गोष्ठी में व्यापारियों ने अपनी दुकानें हद में रखने की गारंटी ली तो पुलिस ने 26 दिसंबर से दादरी तिराहे से जीटी रोड पर दोनों ओर तथा रेलवे रोड पर सिंचाई विभाग की नाली तक आधा आधा किलोमीटर का अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने की घोषणा कर दी।