(मुकेश सेठ)
( मुंबई)
√ अंबुजा सीमेंट कम्पनी दादरी पर सीटू के बैनर तले श्रमिकों का अनिश्चितकालीन धरना 18 वें दिन भी जारी रहा
कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के खिलाफ एवं अन्य श्रम समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर CITU का धरना 18वें दिन भी जारी रहा।
मज़दूरों की विभिन्न मांगों को लेकर कांन्ट्रेक्ट लेबर इम्पलाईज यूनियन “सीटू” के बैनर तले गत 17 मार्च से अंबुजा सीमेंट लिमिटेड दादरी यूनिट एनटीपीसी रोड धूम मानिकपुर/ बढ़पुरा ग्रेटर नोएडा पर चल रहा अनिश्चित कालीन धरना 18 वें दिन भी जारी रहा।
श्रमिकों के चल रहे धरने में पहुंचकर सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव रामसागर, यूनियन के अध्यक्ष पारस रजक श्रमिकों की हौसला अफजाई की।
सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दतू शर्मा ने कहा कि कहा कि जब तक श्रमिकों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा कंपनी के समक्ष धरना जारी रहेगा। जिला महासचिव रामसागर ने अपने सम्बोधन में कम्पनी प्रबंधकों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया गया और निकाले गए कर्मचारीगण को काम पर वापिस नहीं लिया तो संस्थान स्तर पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा साथ उन्होंने कहा इस मुद्दे पर क्षेत्रीय केंद्रीय श्रम आयुक्त सेक्टर- 62, नोएडा कार्यालय पर भी प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा।