(राजेश बैरागी)
(गौतम बुद्ध नगर)
√ कमिश्नर लक्ष्मी सिंह नें IGRS टीम इंचार्ज उमेश नैथानी व उनकी टीम को 25 हजार और प्रत्येक थाना प्रभारी व उनकी टीम को 25 सौ की धनराशि से किया पुरस्कृत
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण के संदर्भ में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी मूल्यांकन रिपोर्ट में बीते माह मार्च में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया एवं कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सभी 27 थानों द्वारा प्रथम रैंक प्राप्त की गयी।
इसके पूर्व भी पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर निरंतर 6 माह से प्रदेश में जनशिकायतों के निस्तारण में प्रथम स्थान रहा है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा आई0जी0आर0एस0 पोर्टल (जनसुनवाई पोर्टल) पर उच्च स्तर से प्राप्त शिकायती सन्दर्भ का त्वरित निस्तारण हेतु माह के प्रत्येक शुक्रवार को समीक्षा की जाती है, जिसके कारण कमिश्नरेट द्वारा रैकिंग में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया जा रहा है।
शिकायतों के निस्तारणकर्ता अधिकारी द्वारा आवेदक से सम्पर्क किये जाने में भी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने उत्तर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया गया है। सम्पर्क कर मौके पर जाकर जॉच करने के निर्देश के अनुक्रम में संतोषजनक फीडबैक का प्रतिशत बढा है।पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा इस उपलब्धि पर आईजीआरएस टीम प्रभारी निरीक्षक उमेश नैथानी व उनकी टीम को 25 हजार रूपये से पुरस्कृत किया गया है तथा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के प्रत्येक थाना प्रभारी व ऑपरेटर एवं टीम को 2500 रूपये से पुरस्कृत किया गया है।