(राजेश बैरागी)
(गौतम बुद्ध नगर)
राज्यपाल आनंदी बेन ने जरूरतमंदों की मदद के लिए पुलिस प्रशासन का किया आह्वान
ग्रेटर नोएडा स्थित जी एल बजाज इंस्टीट्यूट में आज पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के ऐसे 16 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।जिन्होंने न केवल अपने कर्तव्य पालन में उत्कृष्ट कार्य किया है बल्कि देश में भी नाम कमाया है।
समारोह की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने इस अवसर पर पुलिस प्रशासन को ऐसे लोगों के जीवन में खुशियां भरने का आह्वान किया जो गरीबी के कारण जीवन स्तर के सबसे निचले पायदान पर हैं।
जीएल बजाज इंस्टीट्यूट में टाइम्स ग्रुप द्वारा आयोजित इस विशेष सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में परचम लहरा रही अनेक हस्तियां उपस्थित थीं। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सर्वश्रेष्ठ सीसीटीएनएस पुलिस स्टेशन- थाना कासना,एक टीम द्वारा सुलझाया गया सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण मामला- थाना बिसरख से उप-निरीक्षक राकेश बाबू व टीम,सर्वेश्रेष्ठ एल0आई0यू0 अधिकारी- एल0आई0यू0 से उप-निरीक्षक राकेश चौहान,सर्वेश्रेष्ठ ‘रिकवरी’- निरीक्षक यतेन्द्र कुमार, स्वॉट टीम प्रभारी व टीम। (अफ्रीकी मूल के अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 200 करोड़ रुपये मूल्य के अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी की गई।सर्वेश्रेष्ठ ‘कनविक्शन’- पुलिस कार्यालय सूरजपुर से महिला मुख्य आरक्षी मुनेश्वरी देवी,सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन प्रबंधन- धर्म प्रकाश शुक्ल प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-20,पुलिस विभाग का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी- महिला मुख्य आरक्षी प्रियंका अरोड़ा,सर्वश्रेष्ठ फायरमैन- फायरमैन देवेन्द्र सिंह,सर्वश्रेष्ठ प्रथम रेस्पॉन्डर (112)- पीआरवी कमाण्डर आरक्षी विवेक कुमार,सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक पुलिस अधिकारी (महिला-बीट)- थाना जेवर से महिला उप-निरीक्षक अंकिता पटेल,सर्वश्रेष्ठ मीडिया प्रबंधन- प्रभारी निरीक्षक मीडिया सेल सुबोध कुमार तोमर, सर्वश्रेष्ठ महिला पुलिस अधिकारी(तीनों जोन)- थाना सेक्टर-20 से महिला उप-निरीक्षक शिल्पा चिकारा,सर्वश्रेष्ठ यातायात पुलिस अधिकारी- यातायात पुलिस से मुख्य आरक्षी- अशोक कुमार ,सर्वश्रेष्ठ पुलिस नागरिक सेवा थाना (आईजीआरएस व मुख्यमंत्री दर्पण डैश बोर्ड)- जितेन्द्र कुमार प्रभारी निरीक्षक, थाना सेक्टर-39सर्वश्रेष्ठ प्रोएक्टिव राजपत्रित अधिकारी- (I) प्रवीण कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, प्रथम नोएडा, अरविन्द कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त, तृतीय ग्रेटर नोएडा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम के दौरान गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा, विधायक तेजपाल नागर, जिलाधिकारी मनीष वर्मा,पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, अपर पुलिस आयुक्त श्री अजय कुमार, डीसीपी मुख्यालय रवि शंकर निम, डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया खान एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण तथा जीएल बजाज संस्थान के अध्यक्ष डॉ आर के अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, टाइम्स ऑफ इण्डिया के CEO मेंटेन मोहित जैन आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।