(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ पत्रकारों के हितार्थ हमेशा रहूँगा तत्पर:हेमंत तिवारी
√ मुख्य प्रतिद्वंदी मनोज मिश्र को ११६ मतों से पीछे छोड़ते हुए जीत का सेहरा बांधने वाले तिवारी जौनपुर जनपद के सुइथाकला गाँव के हैं मूलनिवासी
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति चुनाव में एक बार फिर से हेमंत तिवारी ने जीत का जादू बरकरार रखते हुए अध्यक्ष पद पर विजयी परचम लहरा दिया है।
नव निर्वाचित अध्यक्ष हेमंत तिवारी नें लगातार पाँचवी बार अध्यक्ष की कुर्सी अपने पास रखने में सफ़ल रहे हैं।
ईलेक्टेड प्रेसिडेंट हेमंत तिवारी नें सभी मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए प्रतिबद्धता जताई कि वह पत्रकारों के हितार्थ हमेशा तत्पर रहेंगे।
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव में हेमंत तिवारी के पक्ष में कुल ३९५ मत आये तो वही उनके मुख्य प्रतिद्वंदी मनोज मिश्र को ११६ लोगों का समर्थन हासिल हुआ।
यह चुनाव लखनऊ स्थित तिलक हाल में संपन्न हुआ।
जौनपुर जनपद के सुइथाकला गाँव के मूल निवासी हेमंत तिवारी की प्रारंभिक शिक्षा गांव के परिषदीय विद्यालय तथा हाई स्कूल व इंटरमीडिएट श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर से पूर्ण करने के पश्चात उच्च शिक्षा हेतु इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की।साधारण परिवार से आने वाले श्री तिवारी के पिता पंडित रामसन्मुख तिवारी श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर में शिक्षक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।
क्राइम की रिपोर्टिंग में उन्होंने अपने समय में एक बड़ी लकीर खींची हुई है व उनकी गणना दिग्गज पत्रकारों में होती है।राजनीतिक बयार को बखूबी सूंघने वाले हेमंत तिवारी एक अच्छे राजनीतिक विश्लेषक माने जाते हैं।
वह दिल्ली दूरदर्शन के अलावा आगरा, कानपुर, लखनऊ के विभिन्न मीडिया संस्थानों में अपनी कलम की धार को तेज़ कर चुके हैं ।