(राजेश बैरागी)
(गौतम बुद्ध नगर)
√ संयुक्त किसान मोर्चा के धरना प्रदर्शन में टिकैत नें कहा सभी किसान संगठनों को एकजुट होकर लड़े लड़ाई
√ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विरुद्ध आज से शुरू हुआ तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के टॉप ट्रेंड में चल रहे नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ को किसानों की एकता के लिए उपयुक्त बताते हुए सभी किसान संगठनों से एकजुट होकर प्राधिकरणों से लड़ने का आह्वान किया है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विरुद्ध संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आज से शुरू हुए धरना प्रदर्शन को संबोधित करने पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि वो(भाजपा वाले)ही कह रहे हैं कि बंटेंगे तो कटेंगे। किसानों पर यह बात पूरी तरह फिट बैठती है। किसान जब तक अलग-अलग बिखरे हुए अपनी लड़ाई लड़ेंगे,तब तक सफलता मिलनी संभव नहीं है। उन्होंने किसानों के सभी संगठनों को एक साथ आकर लड़ने का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर आज से तीन दिन के लिए शुरू हुए धरना प्रदर्शन में मुख्य मांगें छः प्रतिशत भूखंडों का आवंटन,64 प्रतिशत मुआवजे का भुगतान और उच्चाधिकार समिति की रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई की मांग शामिल है। इस धरना प्रदर्शन में आज हजारों किसान अपने ट्रैक्टर आदि लेकर शामिल हुए। हालांकि कमिश्नरेट पुलिस द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 167 लागू किए जाने से बहुत थोड़े लोगों को धरना स्थल पर आने की अनुमति प्रदान की गई थी।फिर भी बड़ी संख्या में किसानों के आने के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। स्वयं संयुक्त आयुक्त (कानून व्यवस्था) शिवहरि मीणा अपर जिलाधिकारी बच्चू सिंह के साथ प्राधिकरण में मौजूद रहकर स्थिति पर नजर रखे हुए थे। धरने को पूर्व सांसद और किसान नेता हन्नान मुल्ला ने भी संबोधित किया।
इस धरना प्रदर्शन के आयोजन में सबसे बड़ी भूमिका भाकियू के स्थानीय संगठन की रही है। राकेश टिकैत द्वारा संयुक्त रूप से आंदोलन चलाने का आह्वान करने के पीछे उनकी अपने संगठन को यहां चल रहे किसान आंदोलनों में मुख्य भूमिका में लाने की मंशा समझी जा रही है। हालांकि उनके इस आह्वान से अपनी अपनी चौकड़ी के दम पर प्राधिकरणों को चुनौती दे रहे कई किसान नेताओं के लिए समस्या पैदा हो सकती है और किसान संगठनों के नेताओं में वर्चस्व की जंग भी छिड़ सकती है।आज के धरना-प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।सपा के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी व वरिष्ठ नेता रोहित मत्ते गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों सपाई टोपी पहन कर धरना स्थल पर मौजूद थे।