(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
आज गांधी आश्रम अहमदाबाद में हिन्दी , अंग्रेजी एवं गुजराती पत्रकारिता से जुड़े आई एफ डब्ल्यू जे संगठन के सदस्य पत्रकारों ने दिवंगत देश के ख्यातनाम वरिष्ठ पत्रकार डॉ के. विक्रम राव को श्रद्धांजली दी।
हिंदुस्तान टाइम्स के पूर्व स्थानीय संपादक रतिनदास ने डॉ राव को पत्रकारिता में उनके योगदान व देश के शहरी व आंचलिक पत्रकारों को एकजुट करने के लिए डॉ राव के अदम्य प्रयासों की प्रशंसा की..।
उपस्थित सभी पत्रकारों ने डॉ के. विक्रम राव को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करी।