(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ पूर्व राज्यगृह मंत्री व बीजेपी नेता कृपाशंकर सिंह नें रेलमंत्री के साथ उड़ीसा ट्रेन यात्रा के दौरान उठाई मांग तो रेल मंत्री ने दिलाया भरोसा
√ कृपाशंकर सिंह नें रेल मंत्री से जौनपुर तक वन्दे भारत ट्रेन चलवाने के साथ ही रेल यार्ड बनाये जाने की मांग रखी
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ उड़ीसा में सलून रेल यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता कृपा शंकर सिंह की मांग पर रेल मंत्री द्वारा गर्मियों की छुट्टियों में मुंबई से उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के आदेश अधिकारियों को दिये हैं।
पूर्व मंत्री नें बताया कि गर्मियों की छुट्टियों में उत्तर भारत जाने वाले नागरिकों को ट्रेनों में टिकट न मिलने से होने वाली दिक्कतों संदर्भ में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।
रेल मंत्री को अवगत कराया कि गर्मियों की छुट्टियों में मुंबई में रह रहे उत्तर भारतीय समाज के लोग नौकरी से छुट्टी मिलने पर, बच्चों की स्कूल, कॉलेज की छुट्टियां होने और गांव में वैवाहिक कार्यक्रम जैसे विभिन्न समारोहों एंव कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए अपने गांव बड़े पैमाने पर लोग जाते और फिर वापस आते है। इसलिए ट्रेनों पर भारी दबाव पड़ता है जिसके कारण यात्रियों को भारी असुविधा उठानी पड़ती है।
इसलिए मुंबई से उत्तर भारत जाने वाले ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ ही सुविधाओं को बढ़ाने की आवश्यकता बताई।
कृपाशंकर सिंह नें रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से आग्रह किया कि मुंबई में रह रहे लाखों उत्तर भारतीयों और उत्तर प्रदेश के विभिन्न तीर्थ स्थलों पर दर्शन करने के लिए जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न रेलवे स्टेशनों तक वंदे भारत ट्रेन चलाया जाये।
जौनपुर के मूल निवासी श्री सिंह ने रेल मंत्री को जानकारी दी कि मुंबई में रह रहे उत्तर प्रदेश वासियों में से हर छठवां आदमी जौनपुर का है, इसलिए मुंबई से एक वंदे भारत ट्रेन जौनपुर तक चलवाने और जौनपुर में रेल यार्ड बनवाने की जरूरत है।
रेल मंत्री ने प्रस्तावों को ध्यान से सुनकर सकारात्मक रूप से सहमति जताकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करके समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन देते हुए बताया कि गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए मुंबई से उत्तर भारत जाने वाले ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है, आगे और ट्रेनों की संख्या जल्द बढ़ाई जाएगी जिससे कि रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।