(मुकेश सेठ)
(मुम्बई)
सुधा मूर्ति के द्धारा लेखन,शिक्षण और सामाजिक कार्यों में अतुलनीय योगदान को देख मोदी सरकार की सलाह पर महिला दिवस के दिन भेजा गया राज्यसभा

सुधा मूर्ति नारी शक्ति का सशक्त प्रमाण हैं उनके सफ़ल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं: नरेंद्र मोदी
बेहद विनम्र और सौम्यता युक्त सुधा जी को राष्ट्रपति जी द्वारा नामित किए जाने पर कहा जा सकता है कि वह अपनी योग्यता विद्वता से अमिट छाप छोड़ेगी: पद्मश्री उमाशंकर पांडेय
देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस की को फाउंडर और इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन व गेट्स फाउंडेशन की सार्वजनिक देखभाल पहल की सदस्य श्रीमती सुधा मूर्ति को केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की सलाह पर आज महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हे राज्यसभा के लिए नामित किया है।

उन्हें उच्च सदन का सदस्य नमीत किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर बधाई देते हुए लिखा कि मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति जी ने सुधा मूर्ति जी को राज्यसभा के लिए नामित किया है।उनका सामाजिक कार्य ,परोपकार और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उनका योगदान बहुत बड़ा और प्रेरणादायक रहा है।
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि वह हमारी नारी शक्ति का सशक्त प्रमाण हैं जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण हैं।
मैं उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं।उधर जल योद्धा के रूप में विख्यात पदम श्री उमाशंकर पांडेय ने सुधा मूर्ति को राष्ट्रपति के द्वारा राज्यसभा में नामित किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा एक ऐसी धैर्यवान,सुशील,गंभीर क्षमतावान विद्वान महिला को राज्यसभा में नामित कर एक सराहनीय निर्णय लिया है।

सुधा मूर्ति जी बेहद सादगी भरा जीवन जीते हुए दीन हीन जरूरतमंदों की दुनियां में साधन व सुविधाओ का रंग भरने का कार्य दशकों से अपने संस्था के माध्यम से कर रही हैं।
विदित हो कि वर्ष 2003 में अटल बिहारी वाजपेई सरकार की सलाह पर राष्ट्रपति ने उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में, लेखन और सामाजिक कार्य को देखते हुए पद्मश्री फिर नरेन्द्र मोदी सरकार की सलाह पर वर्ष 2023 में राष्ट्रपति के द्वारा पद्म भूषण पुरस्कर प्रदान किया गया।
54 देशों में लगभग 3 लाख 50 हज़ार कर्मियों वाली सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के फाउंडर आर नारायण मूर्ति उनके पति हैं सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति ब्रिटेन की प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर होने के साथ ही ब्रिटेन की महारानी से भी अमीर है, सुधा जी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सास हैं,ऋषि सुनक भी ब्रिटेन के सबसे बड़े बैंकर्स में एक माने जाते है और वह भी बेहद धनाढ्य है। सुधा मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति भी ब्रिटेन में ही रहते हैं और वह “द मूर्ति क्लासिकल लाइब्रेरी ऑफ़ इण्डिया” नामक सामाजिक संस्था चलाते हैं और इसी संस्था के नाम से ब्रिटन ही नहीं बल्कि दुनियां की सबसे प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में लाइब्रेरी और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कंप्यूटर रूम भी बनवा कर दिए हैं।