(मुम्बई)
(मुम्बई)
उत्तर भारतीय संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जौनपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी ने कहा सभी लोग स्वयं को कृपाशंकर सिंह समझ कर चुनाव लड़े और तीसरी बार भी मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जौनपुर सीट जिताएं
उत्तर भारतीय समाज ने निश्चय किया है कि कृपाशंकर सिंह को जिताने के लिए हम सब एक हैं: हरिवंश सिंह
अपने लोकप्रिय नेता को विजय दिलाने के लिए जौनपुर चलकर मांगेगे वोट: राजहंस सिंह
उत्तर भारतीय संघ ओर समाज तन मन धन से अपने नेता और प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए हैं एकजुट: सन्तोष आरएन सिंह
मैने सदैव जाति, धर्म, मज़हब,क्षेत्र,भाषा से ऊपर उठकर सामंजस्य और विकास की राजनीति की है जिसका यह परिणाम रहा है कि आपके दिलों में मेरे लिए कुछ कर गुजरने की चाह और समर्थन को देखते हुए मोदी जी, अमित शाह जी और नड्डा जी ने मुझे मेरी जन्मभूमि जौनपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।
उक्त विचार आज रविवार को बांद्रा में स्थित उत्तर भारतीय संघ भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व गृहराज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने व्यक्त किया।
उन्होने आगे कहा कि जिस तरह से मुझे जौनपुर लोकसभा क्षेत्र वासियों के द्वारा भरपूर समर्थन मिल रहा है उससे यह कहा जा सकता है कि जौनपुर की जनता में विकास की प्यास है और सबके समर्थन से मेरी जीत होने के बाद मेरा यह संकल्प हैं कि जौनपुर भी बनारस की तरह से विकसित भी होगा और चमकेगा भी।
उन्होने उपस्थित हिंदीभाषी उत्तर भारतीय जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोगों के जनसमर्थन और ताकत के मद्देनजर ही पार्टी ने जौनपुर लोकसभा चुनाव में उतारा है ऐसे में आप प्रत्येक लोग स्वयं को कृपाशंकर सिंह समझकर चुनाव लड़े और तीसरी बार भी मोदी सरकार बनाने में जौनपुर की सीट भी बीजेपी को जीता कर दें।

महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के आदमकद नेता कृपाशंकर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रहित प्रथम के मूलमंत्र पर चलने वाली पार्टी है और जो भी संकल्प लेती है उसे हर हाल में पूरा करती है।
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जम्मू और कश्मीर से धारा 370 को हटाया, रामलला जन्मभूमि मुद्दे पर फ़ैसला होने के बाद भव्य मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त किया, देश को दुनियां की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया और तीसरे कार्यकाल में तिसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया है।
इसके पूर्व प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद हरिवंश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी से पहले जौनपुर लोकसभा सीट से कृपाशंकर सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने पर उत्तर भारतीय समाज ने यह निश्चय किया है कि पूरी ताक़त के साथ योगदान देकर अपनी नेता को विजय दिलानी है और हम सब एकजुट हैं।
कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी से विधान परिषद सदस्य राजहंस सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र, मुम्बई में जनप्रतिनिधि रहते हुए भी और न भी रहते हुए भी कृपाशंकर सिंह हर किसी के सुख दुःख में सदैव खड़े रहें और उसकी मदद की है।
आज सभी जौनपुर वासियों के साथ उत्तर भारतीय समाज के लोगों में बेहद प्रसन्नता है कि अब इनकी आवाज और जरूरत पर सदा खड़े रहने वाले कृपाशंकर सिंह को हर हाल में विजय दिलाकर सांसद बनाना है, इसके लिए हम सभी जौनपुर चलकर वोट मांगेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह ने कहा कि यह हम उत्तर भारतीय समाज के लोगों के लिए यह गर्व और हर्ष का विषय है कि बीजेपी ने समाज के लोकप्रिय नेता को जौनपुर से उम्मीदवार बनाया है, अध्यक्ष होने के नाते हम लोग पूरी मजबूती के साथ अपने नेता कृपाशंकर सिंह को जीता कर संसद में भेजने के लिए तन मन धन से जुटेंगे और जौनपुर भी चलेंगे।

उत्तर भारतीय संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजुद रहे,जिनमे प्रमुख रूप से शारदा प्रसाद सिंह राजपूत कैरियर, लालता प्रसाद सिंह उद्योगपति, डॉ राजेंद्र सिंह, संजय सिंह ठाकुर बीजेपी प्रवक्ता,संजय सिंह बीजेपी उपाध्यक्ष, रामबख्श सिंह, विक्रम सिंह, के एच गिरी, उदय प्रताप सिंह, अनिल गलगली, अनुराग राम, मनोहर त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार व यादव संघ के कोषाध्यक्ष विनोद यादव, आर डी यादव झोपडपट्टी संघ, विजय सिंह पूर्व प्रधान कटहरी, डॉ राधेश्याम तिवारी, अखिलेश चौबे, संपादक बृज मोहन पांडेय, अशोक सिंह नाहर,चित्रसेन सिंह, कृपाशंकर पांडेय,रवि सिंह, ठाकुर देवेश सिंह, विजय प्रताप सिंह, सुरेश पाल, राम मिलन कन्नौजिया, मनोज ओंकार सिंह, संतोष ठाकुर, रितेश रजवाड़, सुरेश शुक्ला, डॉ महेश सिंह, सतीश सिंह, पत्रकार दीना नाथ तिवारी, शिवसेना नेता गुलाब दुबे, मंगला शुक्ला, पंकज सिंह, उमेश सिंह, देवेंद्र तिवारी, अछैवर तिवारी, नंदलाल उपाध्याय, संतोष विश्वकर्मा, सीताराम यादव, आकाश तिवारी, नगर सेवक मदन सिंह, सुरेश सिंह, नागेंद्र तिवारी, राज सिंह, दिनेश सिंह, विजय भान सिंह, रवि ठाकुर, शिव शंकर सिंह, सत्येंद्र सिंह, उमाशंकर राजभर, कृपाशंकर पांडेय, रेणु मल्लाह, सीके पांडेय, रत्नाकर मिश्रा, जमुना प्रसाद दुबे, राम उजागिर यादव, जितेंद्र यादव, पत्रकार जितेंद्र सिंह,पत्रकार राजकुमार सिंह, संपादक आदित्य दुबे, सुनील पांडेय, डॉ महेश सिंह, डॉ रमेश त्रिपाठी एडवोकेट, पत्रकार ओमप्रकाश सिंह, वीरेंद्र द्विवेदी, बीड़ी सिंह , अवध नारायण सिंह, दयाशंकर तिवारी, लालबहादुर पाल, नेहलाल निषाद, वीरेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, दिनकर सिंह, एजाज खान, संतोष सिंह आदि लोग मौजूद रहें।
इस अवसर पर लोकगीत गायक सुरेश शुक्ला ने भोजपुरी गीत के माध्यम से लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह को जिताने की अपील की।