(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
गौतम बुद्ध नगर जनपद के ग़ेटर नोएडा के तीन गांवों में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने मीटिंग की।
जिसमें सैनी गांव,सुनपुरा गांव व वैदपुरा गांव जिसकी अध्यक्षता रहीसा चौहान ने की और गंभीर जन मुद्दों पर चर्चा की गई। इन बैठकों में जिला प्रभारी आशा यादव, जिला सचिव चंदा बेगम, जिला अध्यक्ष रेखा चौहान भी शामिल रहे। साथ ही अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने सदस्यता भी किया इन मीटिंगों में महिलाओं की उपस्थिति काफी अच्छी रही।
सनी गांव से रईसा चौहान, नसीम, समीना, नसरीन, नूरजहां, हाजरा, शबनम, परवीन और अन्य कई महिलाएं उपस्थित थी। सोनपुर गांव से महिलाओं की उपस्थिति में अनीशा,खुशबू, शहनाज, अजर, आसमा, रहीसा और अन्य महिला उपस्थित थी। सुनपुरा गांव में महिलाओं की उपस्थिति में बाला, गायत्री, साम, जरीना, शांति, संतो, पूनम, वीरवत, मीणा चंपा और अन्य महिला उपस्थित थी।