(मुकेश सेठ)
( मुंबई)
√ बेलिफ फाउंडेशन ने किया हल्दी कुमकुम का आयोजन कार्यक्रम में शामिल हुईं दो हजार से अधिक महिलाएं
अंधेरी पूर्व के मरोल पाइप लाइन स्थित बेलीफ फाउंडेशन द्वारा भव्य हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में करीब दो हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुई जिन्हे फाउंडेशन की तरफ से उपहार दिया गया।
फाउंडेशन के संस्थापक जयनारायण तिवारी और अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने कहा कि फाउंडेशन की तरफ से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, हमारा उद्देश्य समाज में एकता बनाए रखना और कार्यक्रम के माध्यम से अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाना और महिलाओ को सशक्त बनाना है। हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में शामिल हुईं महिलाओं को तिवारी ने आश्वासन दिया और कहा कि बेलीफ फाउंडेशन हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा उनकी प्रेरणादायक उपस्थिति और स्नेहपूर्ण शब्दों ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया। कार्यक्रम में कई सम्मानित हस्तियाँ भी शामिल हुईं, जिन्होंने अपने समर्थन और आशीर्वाद से इस आयोजन को गौरवपूर्ण बनाया। इस अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए आपसी स्नेह और सौहार्द को मजबूत किया। इस मौके पर दीपक जायसवाल ने कहा की कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल परंपराओं का सम्मान करना था, बल्कि महिलाओं को एकजुट करना और उन्हें यह विश्वास दिलाना था कि समाज उनके साथ है। बेलीफ फाउंडेशन का यह प्रयास सामाजिक समरसता और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। इस अवसर पर सुश्री प्रियंका तिवारी, एडवोकेट प्रीति पांडे, सुश्री उषा पांडे, सुश्री प्रिया पांडे, एडवोकेट प्रेमलता जैन, सुश्री चार्मिना केयोनिया, सुश्री रिया सिंह, सुश्री विजयलक्ष्मी और सुश्री हैरिनी भंजन (एचआर)शामिल थीं।