(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने सिरसा कट पर सांसद व राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का स्वागत
बागपत लोकसभा सीट से सांसद और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के ग्रेटर नोएडा आगमन पर पेरीफेरल एक्सप्रेसवे वे सिरसा कट पर किसान सभा के कार्यकर्ताओं नें उनका माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस मौके पर किसान नेता जयंत चौधरी नें कहा कि वह किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार के सम्पर्क में हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर उनके समक्ष किसानों के मुद्दे पर चर्चा कर हल कराने का कार्य करेंगे।
इस मौके पर निशांत रावल, सतीश यादव, अजय पाल भाटी, भोजराज रावल, पप्पू ठेकेदार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लोक दल के कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया एवं उन्हें किसान आंदोलन के दौरान उनकी भूमिका के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
गौरतलब है कि पीछे किसान सभा के नेतृत्व में हुए आंदोलन के दौरान जेल गए किसानों की मदद में सांसद जयंत चौधरी ने आगे बढ़ाकर सरकार के स्तर पर बातचीत की थी।