(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
√ पर्यटन मंत्री ने कहा कि ब्रज तीर्थ विकास परिषद बनवायेगा सुविधा युक्त कार पार्किंग जिससे आने वाले भक्त ऑन लाइन कर सकेंगे बुकिंग
श्री कृष्ण नगरी मथुरा में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार एक बड़ी सौगात देने जा रही है।
ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने 35.54 करोड़ रुपए की लागत के साथ एडवांस टूरिस्ट फैसिलिटी कार पार्किंग के निर्माण का फैसला लिया है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह का कहना है कि इस पार्किंग सुविधा का उद्देश्य बांके बिहारी मंदिर के साथ-साथ मथुरा-वृंदावन में बढ़ती यातायात समस्या को दूर करना है और पर्यटकों को हाई लेवल पर सुविधाएं उपलब्ध करानी है। उनका कहना है कि ये आधुनिक पार्किंग सुविधा वृंदावन के राजपुर बांगर क्षेत्र में विकसित होंगी। चलिए जानते हैं कहां-कहां दी जाएंगी ये सुविधाएं।
ग्राउंड फ्लोर पर बसों की पार्किंग की खास व्यवस्था की जाएगी, जबकि पहले से चौथे फ्लोर तक कारों के लिए पर्याप्त पार्किंग की जगह उपलब्ध होगी। इस योजना के पूरा होने से श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग में होने वाली परेशानी से भी मुक्ति मिलेगी और वृंदावन की सड़कों पर यातायात भी सुगम होगी।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और श्रद्धालुओं को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव देने की कोशिश कर रही है। परियोजना का पूरा होने के बाद देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। पर्यटन विभाग मथुरा आने वाले पर्यटकों को बढ़िया सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है, इससे ना केवल यात्रा सुविधाजनक बनेगी, बल्कि वृंदावन और धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व भी बढ़ेगा।
हवाई यात्रा से: सबसे पास का एयरपोर्ट इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, दिल्ली है, जो वृंदावन से लगभग 160 किमी दूर है। एयरपोर्ट से टैक्सी और बसें आसानी से मिल जाती हैं।
रेल यात्रा से: वृंदावन के सबसे करीब मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन है, जो लगभग 12 किमी दूर है। वहां से आप टैक्सी या ऑटो रिक्शा लेकर मंदिर पहुंच सकते हैं।
सड़क मार्ग से: वृंदावन सड़क मार्ग से दिल्ली (160 किमी), आगरा (70 किमी) और अन्य शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। आप अपनी कार से जा सकते हैं, बस ले सकते हैं या फिर प्राइवेट टैक्सी बुक कर सकते हैं।