महाराष्ट्र के प्रमुख समाचार पत्र हमारा महानगर के वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र मिश्रा की दादी केवलपत्ती देवी का बुधवार देर रात निधन हो गया।
उनके निधन की ख़बर से पत्रकारों,शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
जौनपुर जनपद के मडियाहू तहसील के ग्राम तरती डीह निवासी जितेन्द्र मिश्रा की दादी केवलपत्ती देवी(98)अपने पीछे एक बेटा, बहु,तीन बेटी व दो पौत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई है।
उनका अंतिम संस्कार काशी मणिकर्णीका घाट पर किया गया।