(मुकेश सेठ)
( मुंबई)
√ कांशीराम की जयन्ती पर जौनपुर सांसद कार्यालय पर सांसद समेत सपा नेताओं नें अर्पित की श्रद्धांजलि
समाजवादी पार्टी जौनपुर इकाई के तत्वाधान में कांशीराम की जयंती जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में जौनपुर सांसद के कार्यालय में समारोहपूर्वक संपन्न हुई।
उक्त अवसर पर उपस्थित समाजवादियों ने कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
तत्पश्चात गोष्ठी आयोजित कर मान्यवर कांशीराम के संघर्षों को याद करते हुए उनके विचारों पर चलने का पुनः संकल्प लिया गया।
मुख्य अतिथि सांसद बाबूसिंह कुशवाहा नें कहा कि मान्यवर कांशीराम नें दबे कुचले दलित समुदाय समेत बहुजन समाज को अपने हक और अधिकार को जानने और लेने के लिए सत्ता को प्राप्त करने की जरूरत समझाई थी। वह बहुजन समाज की एक मजबूत आवाज़ थे उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि बहुजन यानी पीडीए समाज’ को अपार गरीबी, बेरोजगारी, शोषण, अत्याचार, पिछड़ेपन, जातिवाद, साम्प्रदायिक हिंसा व तनाव आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति के लिए अपने कीमती वोट की ताकत को समझकर अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनने हेतु सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करना जरूरी, यही आज के दिन का उच्च संदेश।’
मैं कांशीराम जी को जनपद की समाजवादी पार्टी की तरफ से पुष्पांजलि अर्पित करता हूं।
अपने उद्बोधन में पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने उनके सानिध्य में बिताए क्षणों को याद कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
गोष्ठी को पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, हिसामुद्दीन शाह, दीपचंद राम, राजदेव यादव, राजदेव पाल, महेंद्र यादव नैपाल, पूर्व प्रमुख शूद्र लालप्रताप यादव, हवलदार चौधरी, रामजतन यादव, मिथिलेश यादव, वीरेंद्र यादव, सोचनराम विश्वकर्मा, श्यामनारायण बिंद, हरिश्चंद प्रभाकर अरुण गौतम ने संबोधित किया।
साहबलाल ने गीत के माध्यम से कांशीराम को पुष्पांजलि अर्पित की।
गोष्ठी में मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख जयंती यादव, श्यामबहादुर पाल, सुशील श्रीवास्तव, महेंद्र प्रताप यादव, गुलाब यादव, मनोज मौर्य, भानुप्रताप मौर्य, डॉ जंगबहादुर यादव, दीपक विश्वकर्मा, रुद्र प्रकाश यादव, शत्रुघ्न मौर्य, इंद्रभान यादव, मालती निषाद, ई. धीरज बिंद, ई. अनुज दुबे, गुड्डू सोनकर, अशोक नायक, विवेक यादव, राहुल मौर्य, शशिकांत यादव, ऋषि यादव, अनिल यादव, प्रमोद यादव, विजयशंकर बर्फी, राजेंद्र धनगर, धर्मेंद्र सोनकर, संजीव यादव, विकास यादव, प्रवीण मौर्य, पवन मौर्य, महेश यादव, डॉ अनिल कुमार मौर्य, विवेक मौर्य, शरद यादव, रोहित जखार, धूमकेतु भास्कर, साहबलाल गौतम, संतबहादुर प्रजापति, रामावतार, अरविंद सोनकर सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।
गोष्ठी का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।