लेखक- सुभाष चन्द्र
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल साहब एकदम सच बोलते हैं कि वह हर आपिये की degree जाँचते हैं।सबकी जांच परख करके ही उसे पार्टी में लेते हैं और फिर उन्हें मंत्री पद भी देते हैं.. लेकिन पूरी verification करने के बाद।
आखिर IIT से पढ़ा हुआ बन्दा है…. अरे इसने IRS निकाला था…गजब का ज्ञानी है।
यह मैं नहीं कहता… यह केजरीवाल स्वयं कहते हैं (पहला para) और दूसरे para को हर आप नेता कहते मिलते है।
यही केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चौथी fail राजा,फर्जी degree वाला बोलते हैं।यह बात और है कि इन पर कई केस हो गए हैं और समय आने पर यह ऐसे फर्जी आरोप लगाने के जुर्म में गुजरात की जेल की हवा भी खाएंगे।
खैर मुद्दे पर आते हैं ,आम आदमी पार्टी की एक Legal Cell है जो आम आदमी पार्टी के सारे कानूनी मामले देखती है।
इसमें कई तगड़े वकील हैं और इस Legal cell का Head है संजीव Nasiar ,इस व्यक्ति को केजरीवाल जी ने सिफारिश करके दिल्ली बार कौंसिल का Vice President भी बनवा दिया।
कुछ महीने पहले यह ख़बर आई कि इन महाशय की पढ़ाई लिखाई की जानकारी गलत है।दिल्ली बार कौंसिल ने इस पर एक जांच शुरू की।और अब यह पता लगा है कि इनके सारे शैक्षिक records फर्जी थी।
इन्हें तुरंत प्रभाव से दिल्ली बार कौंसिल से ही हटा दिया गया है और अब यह उसके Vice President भी नहीं रहेंगे।
हाँ.. यह अभी भी आम आदमी पार्टी के Legal Cell के head रहेंगे वो क्या है ना.. वहाँ कितनी ही बेइज्जती हो जाए, कितना ही expose हो जाओ,बेशर्मी से पद पर बने रहने का रिवाज है।
वैसे भी कल से सभी आप नेता इसमें मोदी, अमित शाह, LG का हाथ बता सकते हैं,साजिश है साजिश है का हल्ला मचा सकते हैं।
कमाल की बात है यह है कि अपने हर नेता की जांच स्वयं करने का दावा करने वाले केजरीवाल इस मामले में फिर से चूक गए।
इससे पहले इन्होंने एक फर्जी degree वाले वकील जीतेन्द्र तोमर को मंत्री बना दिया था और फिर बड़ी बेशर्मी से कहा था कि उनकी degree की जांच मैंने की है,और बाद में फर्जी निकली तो आय बाय शाय करने लगे कि तोमर ने जानकारी छुपा ली।
मैं तो कहता हूँ केजरीवाल और इनके पार्टी के सभी महत्वपूर्ण लोगों की degree की जांच होनी चाहिए हो सकता हो अधिकतर फर्जी हों।

(लेखक उच्चतम न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और यह उनके निजी विचार हैं)