(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
✓ इमरजैंसी के लिए एम्बुलेंस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी
जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी के दिशा-निर्देशानुसार के.एम हॉस्पिटल की मुहिम (केएम परिवार आपके गांव आपके द्वार) के तहत अब स्वास्थ्य सेवाएं ब्रजवासियों के लिए गांव में ओपीडी सेंटर खोले जाएंगे।
जिसमें सुबह नौ बजे से चार बजे तक अलग-अलग डिपार्टमेंट के चिकित्सक ब्रजवासियों का चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे तथा आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस भी मौजूद रहेगी।
उन्होंने बताया कि दूर-दराज के गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को अस्पताल छोटी छोटी बीमारियों के लिए शहर में बड़े अस्पताल नहीं आ पाते और उन्हें मजबूरन वहीं गांव में झोलाछाप को दिखाना पड़ता है, जो कि मेरे ब्रजवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। मेरा मूल्य उद्देश्य इन सेंटरों को खुलना यही है कि मेरे ग्रामीण क्षेत्र के ब्रजवासियों को प्रशिक्षित डाक्टर की चिकित्सकीय सेवा, जो कि बड़े अस्पताल में उपलब्ध उनके गांव उनके द्वार पर ही उपलब्ध होने जा रही है। इन ओपीडी सेंटरों पर टीवी उन्मूलन, गैर संचारी रोग, मानसिक स्वास्थ्य, मेडीसन, हड्डी, सर्जरी, नाक-कान-गला, बच्चा रोग, स्त्री रोग आदि रोगों के डाक्टर उपलब्ध रहेंगे। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ओपीडी सेंटर के जरिए लोगों की विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर होंगी और हर ब्रजवासी स्वस्थ जीवन जीयेगा। मेरे ब्रजवासी स्वस्थ रहे, यह मेरा दृढ़ संकल्प है, अस्पताल में निःशुल्क ओपीडी सुविधाएं निरंतर चल रही है। भयंकर गर्मी का प्रकोप ब्रज में बरस रहा है, जिसको देखते हुए मैंने यह निर्णय लिया है कि ब्रज के गांवों में ओपीडी सेंटर स्थापित किए जाएंगे। केएम की स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर जारी रहेगी। जिससे मेरे ब्रज में रहने वालों के लिए बीमारी कोई बोझ नहीं कहलायी और वह अपने ही गांव में स्वस्थ रहेंगे। ये ओडीपी सेंटर शीघ्र ही जिला मथुरा के गांव बरसाना, सांचोली, हाथिया, सहार, पैगांव, जावरा, मांट, टैंटीगांव, बरौली, बल्देव, लोहवन, राया, बेरी-परखम, ओल, फरह में शुरू किए जाएंगे।