(मुकेश सेठ)
(मुम्बई)
✓ मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए कृपाशंकर सिंह को हम सभी लोगों को भेजना है लोकसभा में: गिरीश चन्द्र यादव
✓ स्वर्णकार समाज ने आज जिस तरह से ताकत दिखाई है उसी तरह से लगकर कृपाशंकर सिंह को चुनाव जीताना है: विनय वर्मा
✓ घनश्यामदास बगीचा में आयोजित स्वर्णकार समाज जौनपुर के सम्मेलन में समाज ने एकजुट होकर कृपाशंकर सिंह को लोकसभा भेजने का किया प्रण

स्वर्णकार समाज ने आज जिस तरह से विशाल जनसमूह में आकर मुझे यह विश्वास दिलाया है कि प्रण प्राण से लगकर मोदी जी की तीसरी बार सरकार बनाने के लिए मुझे अपने जनप्रतिनिधि के रूप में दिल्ली भेजेंगे तो मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि कृपाशंकर सिंह कभी भी आपके भरोसे को टूटने नही देंगे।
उक्त वादा बीजेपी से जौनपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी ओर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कृपाशंकर सिंह ने स्वर्णकार समाज जौनपुर द्वारा आयोजित सम्मेलन में किया।
उन्होने आगे कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी ने उनसे वादा करके जौनपुर से चुनाव लड़ने के भेजा है कि जिस तरह से बनारस का विकास हुआ है मैं चाहता हूं कि आपके प्रतिनिधित्व में जौनपुर का विकास भी बनारस को तरह से हो।

शोहरतगढ़ से अपना दल से विधायक विनय वर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि कृपाशंकर सिंह जी ने जिस तरह से महाराष्ट्र में विकास कार्य किया है, और कई बार विधायक और मंत्री रहने का इनका जो अनुभव है निश्चित रूप से जौनपुर में तीव्र गति से विकास कार्यों को कराने में मददगार साबित होगा।
उन्होने आगे कहा कि आज जिस तरह से सम्मेलन में स्वर्णकार समाज का भारी जनसमूह आया हुआ है यह सुखद है, किसी भी समाज को इज्ज़त और सत्ता में भागीदारी उसकी एकता और एकजुटता में होती है।
स्वर्णकार समाज से आने वाले विधायक ने लोगों को कृपाशंकर सिंह को जिताने का मंत्र देते हुए बताया कि परिवार में जितने भी लोग मतदाता है सबको सुबह से जाकर बीजेपी को वोट देना भी है और दूसरे लोगों से भी मतदान कराकर कृपाशंकर सिंह को भारी जीत दिलानी है।

विशिष्ट अतिथि बीजेपी ओबीसी मोर्चा की प्रदेश सचिव ज्योति सोनी ने कहा कि पार्टी ने कृपाशंकर सिंह जैसे सुयोग्य नेता को जौनपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाकर ज़िले को मुम्बई की तरह से विकसित करने के लिए भेजा है, मेरा अपने समाज से आह्वान है कि 25 मई को मतदान वाले दिन माता, बहने भाई सभी लोग को मतदाता है वोट अवश्य दें।
स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राजकुमार सेठ ने कहा कि समाज ने निश्चय किया है हम लोग बीजेपी प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह को जिताने के लिए काम भी कर रहे हैं और मतदान के दिन समाज इनको लोकसभा भेजने के लिए शत प्रतिशत मतदान करेगा।
जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जौनपुर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश शासन में खेलकूद और युवा कल्याण राज्यमंत्री(स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि कृपाशंकर सिंह महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्यमंत्री, तीन बार विधायक, एमएलसी रहते हुए उल्लेखनीय विकास कार्य किए हैं अब इनको जौनपुर लोकसभा सीट से ऐतिहासिक मतों से जीत दिलाकर नरेंद्र मोदी जी को लगातार तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करना है।
राज्यमंत्री ने का कि प्रधानमंत्री मोदी जी देश ही नही बल्कि दुनियां के सर्वाधिक लोकप्रिय और ताकतवर नेता आप लोगों के एक वोट की ताकत से बन चुके हैं। मोदी, योगी सरकार सुप्रीम कोर्ट में तीव्र गति से प्रयास करके 500 वर्षों से अपने मन्दिर को तरसा रहे रामलला को भव्य मंदिर में स्थापित करवाने का काम किया है। जम्मू और कश्मीर से धारा 370 ओर 35ए ख़त्म कर देश की मुख्य धारा में शामिल कराने का ऐतिहासिक कार्य किया है।
श्री यादव ने कहा कि आज जौनपुर में गोमती नदी के ऊपर मेरे सात वर्ष के कार्यकाल में ही दो पुल निर्माणाधीन है, कई रेलवे क्रासिंग के ऊपर फ्लाईओवर का काम चल रहा है।
जौनपुर में केंद्रीय विद्यालय खोलने की प्रक्रिया शुरू है ,आप लोगों को जिताकर कृपाशंकर सिंह जी को दिल्ली भेजना है जिससे यह पहला काम केंद्रीय विद्यालय खोलने का कर सकें साथ ही यहां से मुम्बई समेत अन्य जगहों से ऐन जाने के लिए और ट्रेनों की सुविधा दिला सके।
इस अवसर पर मंच पर नन्हे लाल वर्मा, विमल सेठ, विवेक सेठ(मोनू) सुनील सेठ,अमर जौहरी उपस्थित रहे।
जबकि प्रमुख रूप से सभासद विष्णु सेठ, माणिक चन्द्र सेठ,बीजेपी ओबीसी मोर्चा के ज़िला उपाध्यक्ष अजीत सोनी, अनिल सेठ, मुन्ना लाल स्वर्णकार,सूरज सोनी, बीजेपी महिला मोर्चा की नेत्री सारिका सोनी, सुरज सेठ आदि सैकड़ों लोग मौजुद रहे।