★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने कहा कृपाशंकर सिंह की लोकप्रियता व लंबे राजनीतिक अनुभब के दृष्टिगत दी गयी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
प्रत्येक दायित्व का निर्वहन पूर्ण मनोयोग और समर्पण से निभाकर पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का करूँगा प्रयास=कृपाशंकर सिंह
♂÷कुछ दिनों पूर्व महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी की इकाई गठन में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा लोकप्रिय उत्तर भारतीय नेता कृपाशंकर सिंह को पुनः कोई विशेष स्थान न मिलने से जहाँ उनके समर्थक उदास हुए थे तो वहीं यह आशंका भी बलवती हुई थी कि वक्त आने पर उनके लंबे राजनीतिक अनुभव को दृष्टिगत पार्टी उनको महत्वपूर्ण दायित्व सौंपेगी।
आज इस आशंका को हक़ीक़त में चरितार्थ करते हुए महाराष्ट्र भाजपा ने पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दे डाली।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व विधानपरिषद सदस्य चन्द्रशेखर बावनकुले ने पूर्वमंत्री व दिग्गज उत्तर भारतीय नेता कृपाशंकर सिंह को “Modi@9 जनसम्पर्क अभियान” के प्रदेश सहसंयोजक के पद पर नियुक्त कर महती जिम्मेदारी दी है।
बीजेपी नेता श्री सिंह को इस पद पर नियुक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने कहा कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोक कल्याणकारी सरकार 9 वर्ष पूरा करने जा रही है। विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से मिल रहे लाभों की जानकारी जनता जनार्दन तक पहुंचाने के लिए इस समिति की स्थापना की गई है।
कृपाशंकर सिंह के लंबे राजनीतिक अनुभव और जनता के बीच उनकी लोकप्रियता को देखते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दृढ़ विश्वास जताया कि श्री सिंह इस पद को अपने दायित्व से सफ़ल निर्वहन कर यादगार छवि गढ़ेंगे।
पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित लिस्ट में जब कृपाशंकर सिंह का नाम नहीं था, तभी से यह कयास लगाया जा रहा था कि जल्द ही उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी। नवनियुक्त सह संयोजक कृपाशंकर सिंह ने कहा कि पार्टी द्वारा दी जाने वाली हर जिम्मेदारी का निर्वहन वे पूरे मनोयोग और समर्पण के साथ निभाकर मोदी सरकार की नीतियों व जनकल्याकारी योजनाओं से हो रहे फ़ायदे को समाज के सभी वर्गो के साथ ही निचली कड़ी तक पहुँचाने का अथक प्रयास करेंगे।