लेखक -सुभाषचंद्र
कुवैत के अमीर शेख मेशाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “द आर्डर ऑफ़ मुबारक अल – कबीर” से सम्मानित किया।
इस पुरुस्कार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के 20 देशों से अंतरराष्ट्रीय सम्मान हासिल करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं।
कुवैत का यह सम्मान कुवैत के सातवें शासक के नाम पर लब्ध प्रतिष्ठित वैश्विक नेताओं को दिया जाता है। इसके पहले यह सम्मान बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश को दिया गया है।
लब्ध प्रतिष्ठित का मतलब होता है जिसने प्रतिष्ठा पाई हो, प्रतिष्ठित, सम्मानित, प्रसिद्ध और यशस्वी हो, प्रधानमंत्री मोदी को ऐसा व्यक्तित्व समझा कुवैत की हुकूमत ने और ऐसे व्यक्ति को भारत का विपक्ष गाली देता नहीं थकता।
प्रधानमंत्री मोदी ने X पर लिखा था कि “कुवैत के अमीर शेख मेशाल से “द आर्डर ऑफ़ मुबारक अल – कबीर” पुरस्कार मिलना सम्मान की बात है, मैं इस सम्मान को भारत की जनता और भारत कुवैत की दोस्ती को समर्पित करता हूं”।
जबकि पीएम मोदी को मिले सभी सम्मान उनके अपने व्यक्तित्व के कारण मिले हैं।
प्रधानमंत्री मोदी को अब तक निम्नलिखित पुरस्कार मिल चुके हैं :-
सऊदी अरब (3 अप्रैल, 2016) – Order of King Abdulaziz;
अफ़ग़ानिस्तान (4 जून, 2016) – Order of Amanullah Khan;
फिलिस्तीन (10 फरवरी, 2018) – Order of State of Palestine;
मालदीव (8 जून, 2019) -Order of Izzuddin;
UAE (24 अगस्त, 2019) – Order of Zayed;
बहरीन (24 अगस्त, 2019) – Order of Renaissance;
अमेरिका (21 दिसंबर, 2020) – Legion of Merit;
फिजी (22 मई, 2023) – Order of Fiji;
Papua New Guinea (22 मई, 2023) – Order of Logohu;
Palau (22 मई, 2023) – Palauan tool ‘Ebakl’
Egypt (25 जून, 2023) – Order of Nile;
फ्रांस (14 जुलाई, 2023) – Legion of Honour;
Greece (25 अगस्त, 2023) – Order of Honour;
भूटान (22 मार्च, 2024) – Order of the Dragon King;
रूस (9 जुलाई, 2024) – Order of St. Andrew;
नाइजीरिया (17 नवंबर, 2024) – Order of Niger; (52% मुस्लिम)
Dominica (20 नवंबर, 2024) – Dominica Award of Honour;
गुयाना (20 नवंबर, 2024) – Order of Excellence of Guyana; Mohammed Irfan Ali ने अवार्ड दिया –
Barbados (20 नवंबर, 2024) – Order of Freedom of Barbados;
Kuwait City (22 दिसंबर, 2024) – Order of Mubarak the Great
इसके अलावा प्रधानमंत्री को अन्य अवार्ड मिले हैं जिनमें-
संयुक्त राष्ट्र संघ – (2018) – Champions of the Earth Award;
Seoul – (2018) – Seoul Peace Prize;
Bill & Melinda Gates Foundation (2019) – Global Goalkeepers Award;
World Marketing Summit (2019) – Philip Kotler Presidential Award;
Cambridge Energy Research Associates (2021) – Global Energy and Environment Leadership Award;
Association of Indian American Minorities / Washington Adventist University – (2024) – Dr Martin Luther King Jr Global Peace Award for Minority Upliftment –
विपक्ष की तरफ से किसी भी नेता ने आज तक किसी भी अवार्ड मिलने पर प्रधानमंत्री मोदी को कभी बधाई नहीं दी और यह विपक्ष की मोदी के प्रति ईर्ष्या की पराकाष्ठा है और शिष्टाचार विहिनता का निकृष्ट उदाहरण है।
कुवैत यह अवार्ड देने वाला 8वां इस्लामिक देश हो गया जिसने नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय सम्मान दिया है, जबकि भारत का समूचा विपक्ष मोदी को मुस्लिम विरोधी कह कर बदनाम करते हैं।
भारतीय मुसलमान सब सुविधाएं मोदी से लेकर भी उसे अपना परम शत्रु समझते हैं ,एक तरफ भारतीय मुस्लिम मोदी को अपना शत्रु समझते हैं और दूसरी तरफ इस्लामिक देश मोदी को सिर आंखों पर रखते हैं।
8 मुस्लिम देशों से मोदी को सर्वोच्च सम्मान मिलना भारत के कट्टरपंथी मुसलमानों के मुंह पर तमाचा है फिर कहते हैं हमारी देशभक्ति को संदेह से न देखा जाए।

(लेखक उच्चतम न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और यह उनके निजी विचार हैं)