(मुकेश सेठ)
(मुम्बई)
मुंबई उपनगर के पालक मंत्री ने अगस्त क्रांति मैदान में महाराजा यशवंत राव होलकर की 248वी जयंती समारोह में की घोषणा
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि धनगर समाज ईमानदार समाज है और सरकार उनकी मांगो पर कर रही विचार
महाराष्ट्र के कौशल रोजगार उद्यमिता और नवाचार विभाग के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि वह मुंबई में राज्य सरकार महाराजा यशवंतराव होलकर का स्मारक मुम्बई में बनाएगी, समन्वय समिति 30 दिनों के भीतर स्मारक हेतु स्थान सुझाए। मुम्बई उपनगर के पालक मंत्र मंगल प्रभात लोढ़ा आज सोमवार को पुण्यश्लोक फाउंडेशन की तरफ़ से मुंबई के अगस्त क्रांति मैदान में महाराजा यशवंतराव होल्कर का 248वां जन्मदिन समारोह आयोजित किया था, इस कार्यक्रम में उन्होंने अपना मत व्यक्त किया।
उन्होने आगे कहा कि धनगर समाज एक ईमानदार समाज है और राज्य सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार कर रही है।
कैबिनेट मिनिस्टर ने इस कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति की भी सराहना की।