(राजेश बैरागी)
(गौतम बुद्ध नगर)
√ मुख्यमंत्री योगी नें महाराणा प्रताप की मूर्ति का किया अनावरण और रखी कई परियोजनाओ की आधारशिला
एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा से लेकर ग्रेटर नोएडा और एनटीपीसी तक कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
एनटीपीसी टाउनशिप के प्रवेशद्वार पर साठा चौरासी की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए महान राजपूत शासक महाराणा प्रताप की चेतक पर सवार विशालकाय मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय विधायक तेजपाल सिंह नागर की मांग पर एनटीपीसी क्षेत्र में एक सौ शय्या अस्पताल, एक राजकीय डिग्री कॉलेज, एक स्टेडियम और एक प्रोद्योगिकी केंद्र (आईटीआई) की स्थापना को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की।
महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप राष्ट्र नायक थे। उन्होंने तमाम प्रलोभनों और कठिनाईयों के बावजूद राष्ट्र गौरव और सनातन की रक्षा की। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी इस देश के नायकों में शुमार हैं न कि अकबर या औरंगजेब। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जनपद में 1467 करोड़ रुपए की 97 विभिन्न परियोजनाओं का आभासी शिलान्यास भी किया। उन्होंने नोएडा में माइक्रोसॉफ्ट के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर,सिफी के डाटा सेंटर, ग्रेटर नोएडा में शारदा अस्पताल की हेल्थकेयर योजना का लोकार्पण किया तो दादरी के निकट रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अवाडा की आधारशिला भी रखी। जनसभा में मुख्यमंत्री के साथ उनके कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, राज्यमंत्री कुंवर ब्रिजेश सिंह, सांसद डॉ महेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य सुरेन्द्र नागर नोएडा विधायक पंकज सिंह, जेवर विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह,एम एल सी नरेंद्र भाटी व श्रीचंद शर्मा, दादरी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता पंडित,धौलाना विधायक धर्मेश तौमर, भाजपा के पश्चिमी क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया, गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी, आसपास जनपदों के भाजपा जिलाध्यक्षों समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता तथा आम लोग शामिल हुए।