★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
हरियाणा कैडर के वर्ष 1988 बैच के IPS ऑफीसर मनोज यादव संजय चन्दर से 31 जुलाई को करेंगे कार्यभार ग्रहण
♂÷हरियाणा कैडर के वर्ष 1988 बैच के वरिष्ठ IPS ऑफिसर मनोज यादव अब रेलवे पुलिस फ़ोर्स के महानिदेशक बनाये गए हैं और उनका सेवाकाल 31 जुलाई वर्ष 2025 तक रहेगा।
मनोज यादव RPF के DGP संजय चन्दर से पद ग्रहण करेंगे चन्दर आगामी 31 जुलाई को RPF DGP के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
मनोज यादव इसके पूर्व हरियाणा राज्य के DGP के साथ केन्द्रीय गृह मंत्रालय में इंटेलिजेंस ब्यूरो(IB) में संयुक्त निदेशक का पद सम्भाल चुके हैं।
केन्द्रीय नियुक्ति रेलवे कमेटी बोर्ड ने मनोज यादव को RPF के GDP के रूप में रेलवे बोर्ड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।