(मुकेश सेठ)
(मुम्बई)
✓ अब गरीब मां का बेटा भी बनेगा डॉक्टर क्योंकि हमने हिंदी में परीक्षा का रास्ता खोल दिया है: नरेन्द्र मोदी
✓ पहले दिल्ली मुम्बई का ही बड़े और अच्छे शहरों में लोग लेते थे नाम,अब काशी और अयोध्या का भी हो रहा है नाम कहा मोदी ने
✓ कर्नाटक में कांग्रेस ने धर्म के आधार पर मुस्लिमों को संविधान विरुद्ध दिया आरक्षण लेकिन मोदी ऐसा होने नही देगा पीएम ने किया दावा
✓ देश को सबसे ज्यादा IAS – IPS देने वाला जिला है जौनपुर बीजेपी के सुपर स्टार कैंपेनर ने कहा

विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनेगा पूर्वांचल,आने वाली पांच वर्षो में मोदी – योगी पुर्वांचल की तस्वीर के साथ ही तकदीर भी बदलकर रख देंगे।
उक्त दावा आज उत्तर प्रदेश के जौनपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह और मछलीशहर सुरक्षित सीट से बीपी सरोज के समर्थन में चुनावी प्रचार करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
जौनपुर की जमकर तारीफ़ करते हुए कहा कि जौनपुर जनपद देश को सबसे ज्यादा IAS-IP देने वाला जिला है।

पीएम ने कहा कि जब मैं एक्सप्रेस-वे बनाता हूं, तो जौनपुर वालों को लाभ होता है, ये पूरा क्षेत्र स्वास्थ्य और शिक्षा का मजबूत हब बन रहा है।
उन्होने कहा विकसित भारत का ग्रोथ इंजन पूर्वांचल होगा। प्रधानमंत्री ने कहा पहले ग्रुप सी और डी की भर्तियों में इंटरव्यू होते थे जिसमें खूब पैसे का खेल होता था लेकिन हमने उस व्यवस्था को खत्म कर दिया और आज पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती हो रही है।
मोदी ने कहा, भाजपा युवाओं की अकांक्षाओं को समझती है,हमने सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण दिया। पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून बनाया है। हमारी सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज बना रही है।
अब गरीब मां का बेटा डॉक्टर बनेगा क्योंकि हमने हिंदी में पढ़ाई और हिंदी में परीक्षा का रास्ता खोल दिया है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाली इस्का भी विरोध करते हैं। ये लोग आपके बच्चों का उज्जवल भविष्य नहीं चाहते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम रिकॉर्ड स्तर पर IIT, AIIMS बना रहे हैं, इसका फायदा युवाओं को मिल रहा है। भाजपा का रास्ता संतुष्टिकरण है लेकिन दूसरी तरफ घमंडिया गठबंधन का मॉडल तुष्टिकरण है।
बीजेपी के स्टार प्रचारक मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के आरक्षण में डाका डालते हुए धर्म के आधार पर संविधान के विरुद्ध जाकर मुस्लिमों को आरक्षण दिया है। लेकिन अभी मोदी जिंदा है ऐसा होने नही देगा।
पीएम ने कहा सपा-कांग्रेस दो दल, लेकिन दुकान एक ही है। ये झूठ, तुष्टिकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं,इंडी गठबंधन तुष्टिकरण के दलदल में पूरी तरह धंस चुकी है।
मोदी ने कहा, ‘सपा के शीर्ष नेता के चाचा जी राम मंदिर को लेकर आए दिन घटिया बातें कर रहे हैं। उन्होने कहा कि जिसके साथ बैठते हो उसने राम मंदिर को गालियां देने का मिशन चला रखा है।’
रैली के दौरान अपनी अभिभावक की साथ मोड़ी के गेटअप मे आए बच्चें को देखकर पीएम ने उसकी तारीफ़ की तो वही एके चित्रकार द्वारा स्केच के ज़रिए पीएम मोदी और उनकी मां की फ़ोटो रैली में मंच की तरफ लहरा रहा था जिस पर पीएम ने तारीफ़ करते हुए कहा कि एक दिन आप बड़े कलाकार बनेंगे, मैं आपको समय मिलते ही पत्र लिखूंगा।
इस मौके पर दोनों उम्मीदवार के साथ ही मंच पर राज्यसभा सदस्य श्रीमती सीमा द्विवेदी, उत्तर प्रदेश शासन में खेलकूद व युवा कल्याण राज्यमंत्री(स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव, विधान परिषद सदस्य विद्या सागर सोनकर, विधायक रमेश मिश्र, विधायक रमेश सिंह,प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह आदि प्रमुख नेता मंचस्थ रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जौनपुर, के साथ ही , बनारस भदोही, प्रतापगढ़ जिला समेत पूर्वांचल की 13 लोकसभा सीटों पर बाद प्रत्याशियों को जनता से जीत दिलाने के लिए अपनी सरकार के द्वारा लगातार दस वर्षों के दो कार्यकाल के रिपोर्ट कार्ड पेश किए। इन सीटों पर छठवें और सातवें चरण में चुनाव होने है।