★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
जापान के हिरोशिमा में आयोजित क्वाड सम्मेलन में पीएम मोदी से मिलने ख़ुद उनके पास पहुँचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन नें उनसे कही यह बात
ऑस्ट्रेलिया के पीएम नें कहा सिडनी में आयोजित आपके कार्यक्रम की सीट फुल होने के बाद भी लोग किसी भी कीमत पर चाहते हैं सीट,आपकी लोकप्रियता अद्भुत है
आज रात में पापुआ न्यू गिनी पहुँचने पर पीएम मोदी की अगवानी के लिए प्रोटोकॉल तोड़कर आये पीएम जेम्स मारापे नें झुककर छुए पाँव,मोदी नें थपथपाई पीठ
♂÷आज जापान में आयोजित क्वाड बैठक के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पापुआ न्यू गिनी देश की यात्रा पर रात मे पहुँचे।
पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारापे नें प्रोटोकॉल को दरकिनार कर पहले से ही एयरपोर्ट पर अपने कई सहयोगियों के साथ मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री मोदी कितने लोकप्रिय हैं दुनियांभर के देशों में और साथ ही वह विश्व के सर्वाधिक ताक़तवर राजनेता बन चुके हैं इसका प्रमाण पहले जापान की क्वाड बैठक में दिखा फ़िर पापुआ न्यू गिनी में।
बात पहले पापुआ न्यू गिनी पहुँचने की।
अपने विशेष विमान से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब नीचे उतरकर रेड कार्पेट पर पहुँचे तो मेजबान देश के पीएम जेम्स मारापे नें उनका अभिवादन करने के बाद मोदी जी का पैर छुआ,जिसपर मोदी जी ने मारापे की पीठ ठोंककर अपना प्यार व आशीर्वाद दिया।
इस दौरान वहां पर भारी सँख्या में पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए भारतीय मूल के पुरुष,महिला,युवा,युवती समेत बच्चों की तादात रही।
मोदी नें सबसे हाथ मिलाए,बच्चों को दुलारा और इस लम्हे को लोगों नें यादगार बनाने के लिए पीएम के साथ सेल्फी भी ली और वीडियो भी बनाये।
जबकि आज जापान में दुनियां के ताकतवर देशो अमेरिका, जापान,ब्रिटेन,ऑस्ट्रेलिया,यूक्रेन आदि क्वाड में सम्मिलित देशों के राष्ट्राध्यक्षो नें पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत कर दुनियां में यह संदेश दिया कि वर्ल्ड लीडर की कुर्सी के वास्तविक हक़दार कौन है।
आगामी दिनों में अमेरिका के दौरे पर जाने वाले पीएम मोदी से मिलने ख़ुद चलकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन आये और उनसे हाथ मिलाकर गले मिलने के साथ कहा कि आप मेरे देश मे इतने ज्यादा लोकप्रिय हैं कि आपके कार्यक्रम में सारा अमेरिका शामिल होना चाहता है।

आपके डिनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिए उन लोगों के द्वारा भी मुझे फोंन किया जा रहा है जिन्होंने कभी भी मुझे फोंन नही किया था।डिनर प्रोग्राम के जबकि सारे टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति नें कहा कि मुझे लगता है आपका ऑटोग्राफ़ मुझे लेकर रख लेना चाहिए।
इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के पीएम नें भी प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर कहा कि आपकी मेरे देश में इतनी लोकप्रियता है कि आपके होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के तहत सिडनी में पूर्व आयोजित कार्यक्रम की 20 हज़ार सीट की टिकटें फुल हो जाने के बाद भी लोग किसी भी तरह से आपको देखने सुनने के लिए टिकट लेने के लिए परेशान हैं।
मालूम हो कि जिस तरह की लोकप्रियता और विश्व राजनीति में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की है इसके पहले विश्वमंच पर भारत के किसी भी प्रधानमंत्री की नही रही और शायद ही दुनियां के अन्य नेताओं की भी कि भारत के प्रधानमंत्री का पैर एक दूसरे देश का प्रधानमंत्री छूता हो वह भी अपना प्रोटोकॉल तोड़कर रात में ख़ुद अगवानी करने आकर।
जापान के क्वाड सम्मेलन में मिली गर्मजोशी भरे स्वागत व कमिटमेंट और पापुआ न्यू गिनी के पीएम द्वारा स्वागत व चरण स्पर्श की अविस्मरणीय क्षण आज पूरे भारतवर्ष को गौरवान्वित कर रहा है और यह बताने के लिए काफ़ी हैं कि “मोदी है तो मुमकिन है”।