(मुकेश सेठ)
(मुम्बई)
✓ दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस पर राज्यकर विभाग द्वारा मनाया गया”व्यापारी कल्याण दिवस’ कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में शनिवार को दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस पर कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह के प्रांगण में “व्यापारी कल्याण दिवस” के रूप में मनाया गया।
जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी साँई सीलम तेजा ने की।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा दानवीर भामाशाह के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पी०पी०टी० का प्रदर्शन किया गया।
जिसमें राज्यकर विभाग के साथ-साथ संस्कृति विभाग, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, एम०एस०एम०ई० विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, कृषि विभाग द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाकर विभाग की योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई तथा बुकलेट आदि का वितरण किया गया।
इसी क्रम में राज्यकर विभाग द्वारा जी०एस०टी० में पंजीकृत तथा जनपद स्तर पर सर्वाधिक कर जमा करने वाले कीर्तिकुंज ग्रुप के अधिष्ठाता नन्हेंलाल वर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।