(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कालेज की छात्रा के चयन पर प्राचार्य डॉ अनिल बाजपेई नें कहा मथुरा का बढ़ाया सम्मान
अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्रा निधि चौधरी आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली राजपथ की परेड मे गर्ल्स एनसीसी कैडेट्स का कमांडर बनकर नेतृत्व करेंगी। पूरे उत्तर प्रदेश से केवल 11कैडेट्स का चयन दिल्ली के लिए हुआ था जिसमें अमरनाथ की कैडेट निधि भी शामिल थी,उसकी कड़ी मेहनत और लगन से उसका चयन अब ऑल इंडिया से 144 गर्ल्स कैडेट्स के कमांडर के रूप में हुआ है ।
निधि अब पूरे दल के सबसे आगे चलेगी ।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल वाजपेई ने कहा कि निधि ने कॉलेज का ही नहीं मथुरा का मान बढ़ाया है।
,कॉलेज की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ मनोरमा कौशिक ने बताया कि अमरनाथ में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा तथा सीनियर अंडर ऑफिसर निधि चौधरी पुत्री ब्रह्म कुमार चौधरी को रक्षा मंत्रालय के तहत गणतंत्र दिवस शिविर 2025 के लिए चुना गया है। अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्रा निधि चौधरी परेड का नेतृत्व करते हुए महामहिम राष्ट्रपति एवं अन्य अतिथियों के सामने मार्च पास्ट एवं सलामी देकर कॉलेज का मान बढ़ाएगी ।
10 यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेंद्र सिंह ने कहा कॉलेज में एनसीसी की शुरुआत से ही कैडेट्स ने कॉलेज में होने वाली परेड में अपना अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके फल स्वरुप आज अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्रा निधि चौधरी ने इस उपलब्धि को प्राप्त किया है इसके साथ ही उन्होंने कालेज प्रशासन एवं कैडेट निधि चौधरी को अपनी अनेकों शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर पी. आई. दामोदर घोष ने भी कैडेट निधि चौधरी को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। पूरे शिक्षण संस्थान में इस ख़बर से खुशी की लहर दौड़ गई।