(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
मथुरा जनपद का थाना हाइवे इलाका काफी चर्चाओं में बना रहता है जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा नशे के कारोबार को लेकर सुनाई देती रहती है।
समाचार पत्रों मै भी आए दिन खबर प्रकाशित होती रहती है कि पुलिस ने अभियुक्त पकड़े और नशे की सामग्री जब्त की।
नशे बाजी मै सबसे बड़ा योगदान सरकार द्वारा आवंटित शराब के ठेकेदारों द्वारा कराया जा रहा है। ठेकेदारों द्वारा अपने ग्राहकों को खुली छूट दे रखी है कि खुल कर यही सड़कों पर शराब पार्टी जारी रखो जिसके लिए शराबियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए हर सुविधा भी कराई जा रही है।
शराबी जमकर मथुरा की पॉश कॉलोनी कही जाने वाली पुष्पांजलि रोड लाजपत नगर बजरंग धर्म कांटे के आसपास खुले में शराब का सेवन कर रहे है,जिन्हें किसी प्रकार का भय नहीं है।अचरज की बात यह है कि पुलिस लगातार इलाके में गश्त करती है, क्या पुलिस की चेतक टीम को या थाना प्रभारी को गश्त के दौरान यह शराबियों का जमघट दिखाई नहीं देता या थाना प्रभारी कभी गश्त करने इस इलाके में निकलते नहीं।
चेतक भी अपनी ड्यूटी दूर से ही पूरी कर निकल जाती है।
मथुरा जनपद का यह एक इकलौता एरिया नहीं है, मथुरा का मंडी चौराहा तो शाम को ओपन बार की तरह सज जाता है, सबसे ज्यादा खतरा तो इस इलाके की रहने वाली महिलाओं को है जो शाम के वक्त इस इलाके से गुजर नहीं सकती।अगर मजबूरी बस निकालना पड़ता है शराब के नशे में धुत शराबियों का झुंड इस कदर गंदी निगाहों से घूरता है मानो उस महिला ने राह निकल कार बड़ा गुनाह कर दिया।
इलाकाई पुलिस जाने किस अवसर का इंतजार कर रही है कि कोई बड़ी घटना घटित हो तब कुछ कार्यवाही करने की सोचें?